IMA देहरादून से 491 नए युवा अधिकारी सेना में शामिल, 61 साल के सेना प्रमुख ने नए अफसरों के साथ लगाए 20 पुश-अप्स, देखें Viral वीडियो
IMA: देहरादून। भारतीय सेना को शनिवार को 491 नए युवा अधिकारी मिले, जिन्होंने देश की सेवा के संकल्प के साथ इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) से प्रशिक्षण पूरा किया। ऐतिहासिक पासिंग आउट परेड (पीओपी) के दौरान थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने परेड की सलामी ली। इस मौके पर पूरे परिसर में अनुशासन, गौरव और देशभक्ति का माहौल देखने को मिला।
IMA: परेड के दौरान सेना प्रमुख का एक अनोखा अंदाज सभी का ध्यान खींच ले गया। 61 वर्षीय जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जवानों और नए अफसरों के साथ मिलकर 20 पुश-अप्स लगाए। उनका यह रूप कैडेट्स के लिए प्रेरणास्रोत बन गया और पूरे मैदान में जोश और उत्साह की लहर दौड़ गई। इसके बाद उन्होंने बेहद सहज और अनौपचारिक अंदाज में नव-नियुक्त अधिकारियों और उनके परिजनों से मुलाकात की, जिससे यह पल और भी खास बन गया।
IMA: अपने संबोधन में जनरल द्विवेदी ने सभी कैडेट्स को सफल प्रशिक्षण के लिए बधाई दी और उन्हें भारतीय सेना की गौरवशाली परंपराओं का पालन करने की सीख दी। उन्होंने कहा कि सेना में कमीशन मिलना केवल एक उपलब्धि नहीं, बल्कि जिम्मेदारी से भरे जीवन की शुरुआत है।
IMA: थल सेना प्रमुख ने कहा कि सैन्य सेवा को केवल नौकरी के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि यह ऐसा दायित्व है जिसमें सर्वोच्च त्याग की अपेक्षा होती है। उन्होंने नव-नियुक्त अधिकारियों से निष्ठा, अनुशासन और समर्पण के साथ राष्ट्र सेवा करने का आह्वान किया और कहा कि एक अधिकारी के आचरण और फैसले समाज और जवानों के लिए उदाहरण बनते हैं।

