Crime News : दिल दहलाने वाली घटना, पिता ने तीन बच्चों की हत्या की, फिर खुद फांसी लगाकर दी जान...

Crime News : गिरिडीह। झारखंड के गिरिडीह जिले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज और हृदय विदारक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। यहां एक 36 वर्षीय व्यक्ति सनाउल अंसारी ने अपनी दो नाबालिग बेटियों और एक बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी, इसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना महेशलिट्टी गांव में रविवार तड़के हुई, जिसकी जानकारी सुबह लोगों को तब हुई जब रमजान की सेहरी के बाद भी सनाउल के घर से कोई हलचल नहीं दिखी।
Crime News: बता दें कि मृतकों की पहचान सनाउल अंसारी 36 वर्ष, उसकी बेटियों आफरीन परवीन 12 वर्ष और जैबा नाज 8 वर्ष, तथा बेटे सफाउल अंसारी 6 वर्ष के रूप में हुई है। घटना के वक्त सनाउल की पत्नी अपने मायके जमदहा गांव में थी, जहां वह दो दिन पहले गई थी। पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो वे अंदर दाखिल हुए। वहां का मंजर देखकर सभी स्तब्ध रह गए सनाउल फांसी के फंदे पर लटका था और उसके तीनों बच्चे मृत अवस्था में पड़े थे।
Crime News : पुलिस को सूचना मिलते ही खुखरा थाने की टीम और डुमरी के एसडीपीओ सुमित प्रसाद मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में पता चला कि सनाउल ने पहले अपने बच्चों की हत्या की और फिर खुदकुशी कर ली। चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर हॉस्पिटल भेज दिया गया है। सनाउल राजमिस्त्री का काम करता था और घर में राशन व कपड़ों की छोटी दुकान भी चलाता था।
Crime News : घटना की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि सनाउल की पत्नी से पूछताछ के बाद कुछ सुराग मिल सकते हैं, जो अब गांव लौट आई है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं की गहन जांच कर रही है।