CG News : पुलिस ने 3 लाख की एमपी में बनी अवैध शराब की जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
CG News : राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में बसंतपुर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मध्य प्रदेश से लाई जा रही करीब 3 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब जब्त करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
CG News : जानकारी के अनुसार बसंतपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर कार के माध्यम से भारी मात्रा में एमपी निर्मित शराब जिले की ओर ला रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरके नगर क्षेत्र में एक विशेष पॉइंट लगाया और संदिग्ध वाहनों की जांच शुरू की। इसी दौरान एक कार को रोका गया, जिसकी तलाशी में बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई।
CG News : पुलिस ने मौके पर ही दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि आरोपी लंबे समय से शराब तस्करी में सक्रिय थे और एमपी से जिले में शराब सप्लाई कर रहे थे।
CG News : बसंतपुर थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि इस नेटवर्क में और कौन शामिल है। बरामद शराब और वाहन को जब्त कर लिया गया है तथा आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
CG News : पुलिस का कहना है कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान आगे और तेज किया जाएगा। जिले में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए विशेष निगरानी बढ़ाई जा रही है।

