Raipur City Crime: सरस्वती नगर थाना से हेरोइन तस्करी के दो आरोपी फरार, फिर तलाश में पुलिस
Raipur City Crime: रायपुर: रायपुर में ड्रग्स कारोबार से जुड़े एक बड़े मामले में चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में पकड़े गए चार आरोपियों में से दो आरोपी थाने से हथकड़ी खोलकर फरार हो गए। पुलिस अब दोनों की तलाश के लिए टीम तैनात कर रही है।
Raipur City Crime: 5 दिसंबर की रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर साइंस कॉलेज मैदान के पास घेराबंदी कर एक काली हुंडई कार से चार युवकों को गिरफ्तार किया था। ये आरोपी वहां हेरोइन बेचने के इरादे से ग्राहकों का इंतजार कर रहे थे। तलाशी में उनके पास से 26.22 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 2.60 लाख रुपए बताई जा रही है। साथ ही पुलिस ने करीब 20 लाख रुपए की कार, सात मोबाइल फोन समेत कुल 23 लाख रुपए का सामान जब्त किया।
Raipur City Crime: अगले दिन आरोपी मौका पाकर थाने से फरार हो गए। फरार युवकों की पहचान खिलावन साहू और गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जो पहले भी NDPS एक्ट के मामलों में जेल जा चुके हैं। बाकी दो आरोपी आयुष दुबे उर्फ मयंक और मृत्युंजय दुबे उर्फ एमडी पुलिस की हिरासत में हैं।

