Breaking News
:

NIA: अनमोल बिश्नोई अमेरिका से डिपोर्ट होते ही NIA ने किया गिरफ्तार, अदालत में होगी पेशी

NIA

NIA: नई दिल्ली: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई और उसके करीबी सहयोगी अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से निर्वासित किए जाने के तुरंत बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया। अनमोल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के प्रमुख आरोपियों में शामिल है और उसके खिलाफ कई राज्यों में हत्या, जबरन वसूली व आपराधिक साजिश से जुड़े गंभीर मामले दर्ज हैं।


NIA: एनआईए ने मार्च 2023 में अनमोल के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था, जिसमें यह खुलासा हुआ था कि 2020 से 2023 के बीच उसने आतंकवादी गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई की भारत में कई आतंकी-संबंधी वारदातों में सक्रिय मदद की। जांच के अनुसार, अनमोल ने अमेरिका से बैठे-बैठे बिश्नोई गिरोह का नेटवर्क संचालित किया और शूटरों को आश्रय, धन व लॉजिस्टिक सपोर्ट उपलब्ध कराया। वह विदेश से भारत में चल रही जबरन वसूली की घटनाओं में भी शामिल था।


NIA: एनआईए इस समय आरसी 39/2022/एनआईए/डीएलआई केस जो आतंकवादियों, गैंगस्टरों और हथियार तस्करों के गठजोड़ पर केंद्रित है की गहन जांच कर रही है। उधर, बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को भी अमेरिकी अधिकारियों ने अनमोल के डिपोर्ट होने की आधिकारिक सूचना भेजी है। गौरतलब है कि 12 अक्टूबर 2024 को बांद्रा में हुए हमले में पुलिस अब तक 26 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और चार्जशीट में अनमोल को ‘मुख्य साजिशकर्ता’ बताया गया है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us