Crime News: फर्जी सिम नेटवर्क का पर्दाफाश, 10 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार
Crime News: भोपाल। उज्जैन पुलिस ने साइबर अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। महाकाल थाना पुलिस ने फर्जी सिम नेटवर्क से जुड़े एक मामले में फरार चल रहे ₹10 हजार के इनामी आरोपी उबेद कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर डिजिटल अरेस्ट और वित्तीय धोखाधड़ी जैसे साइबर अपराधों में इस्तेमाल होने वाली फर्जी सिमों की आपूर्ति करने का आरोप है।
Crime News: पुलिस अधीक्षक उज्जैन के आदेश और राज्य साइबर पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले में ऑपरेशन FAST के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि थाना महाकाल क्षेत्र के एक पीओएस विक्रेता इमरान नगौरी ने नियमों का उल्लंघन करते हुए 15 फर्जी सिम कार्ड बेचे थे, जिनका इस्तेमाल विभिन्न साइबर अपराधों में किया गया। इस मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर मुख्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
Crime News: पूछताछ के दौरान इस नेटवर्क में उबेद कुरैशी की संलिप्तता सामने आई, जिसके बाद पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर ₹10 हजार का इनाम घोषित किया था। लगातार तलाश के बाद महाकाल थाना पुलिस ने 15 दिसंबर को क्षीर सागर ग्राउंड के पास से आरोपी को धर दबोचा। आरोपी को कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Crime News: इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक गगन बादल, उपनिरीक्षक जितेंद्र झाला, सहायक उपनिरीक्षक चंद्रभान सिंह और प्रधान आरक्षक मनीष यादव की अहम और सराहनीय भूमिका रही। उज्जैन पुलिस की इस कार्रवाई को साइबर अपराधों पर नकेल कसने की दिशा में एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।

