CG News : सरकारी काम अब पूरी तरह ऑनलाइन, 1 जनवरी 2026 से सभी विभाग ई-ऑफिस सिस्टम पर अनिवार्य रूप से शिफ्ट
- Rohit banchhor
- 12 Dec, 2025
किसी भी फिजिकल फाइल को विभाग प्रमुख की अनुमति के बिना आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।
CG News : रायपुर। सुशासन को मजबूत बनाने और सरकारी कामकाज को अधिक पारदर्शी, तेज और जवाबदेह बनाने की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य सरकार ने सभी विभागों, संभागायुक्तों और कलेक्टरों को निर्देश दिया है कि 1 जनवरी 2026 से समस्त सरकारी कार्य केवल ई-ऑफिस के माध्यम से ही संचालित किए जाएंगे। किसी भी फिजिकल फाइल को विभाग प्रमुख की अनुमति के बिना आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।
मंत्रालय और जिला स्तर पर पहले से संचालित ई-ऑफिस सिस्टम को अब पूरी तरह लागू करने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत शासन स्तर पर भेजे जाने वाले प्रस्ताव, नस्ती, डाक और सूचनात्मक पत्राचार भी अब केवल ई-ऑफिस की फाइल और रिसीप्ट मोड से ही भेजे जाएंगे। साथ ही अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि सरकारी प्रवास या मुख्यालय से बाहर रहने की स्थिति में भी कार्य ऑनलाइन ही निपटाए जाएं।
सरकार ने दस्तावेज़ों को अधिकतम डिजिटल रूप में तैयार करने का सुझाव दिया है। प्रिंट लेकर स्कैन कर अपलोड करने जैसी प्रक्रियाओं को हतोत्साहित किया गया है ताकि समय, संसाधन और कागज की बर्बादी कम हो सके।

