IT Raid in CG: छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, 40 ठिकानों पर छापेमारी, मचा हड़कंप
IT Raid in CG: रायपुर। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार सुबह आयकर विभाग ने व्यापक स्तर पर छापेमारी अभियान शुरू किया। यह कार्रवाई केवल रायपुर या प्रदेश तक सीमित नहीं रही, बल्कि मध्यप्रदेश और ओडिशा के कई स्थानों पर भी एक साथ दबिश दी गई है। सूत्रों के अनुसार, लोहा कारोबार और जमीन सौदों से जुड़े कुल 40 ठिकानों पर आयकर विभाग की टीमें छापेमारी कर रही हैं।
IT Raid in CG: जानकारी के मुताबिक, जांच का दायरा सिर्फ प्रमुख व्यापारियों तक ही नहीं, बल्कि उनसे जुड़े जमीन कारोबारियों और साझेदारों के ठिकानों तक बढ़ाया गया है। टीमों के साथ सुरक्षा के मद्देनज़र 100 से अधिक CRPF जवान भी कार्रवाई के दौरान तैनात किए गए हैं।
IT Raid in CG:सुबह से चल रही यह छापेमारी अभी भी जारी है, और आयकर विभाग ने इससे संबंधित आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। माना जा रहा है कि आय-व्यय में गड़बड़ी, बेनामी संपत्तियों और संदिग्ध लेन-देन की जांच के तहत यह संयुक्त कार्रवाई की गई है।

