Breaking News
:

Jailer 2 में विद्या बालन की धमाकेदार एंट्री, रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्म में नजर आएगा नया ट्विस्ट

Jailer 2

Jailer 2 : मुंबई। सुपरस्टार रजनीकांत की 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘जेलर’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। नेल्सन दिलीप कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 605 से 650 करोड़ रुपये की कमाई कर रिकॉर्ड कायम किया। फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद यह तय था कि मेकर्स इसका सीक्वल जरूर लाएंगे। अब ‘जेलर 2’ को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है, जिसने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है।


Jailer 2 : सूत्रों के मुताबिक, बॉलीवुड की दमदार अभिनेत्री विद्या बालन अब आधिकारिक तौर पर ‘जेलर 2’ का हिस्सा बन गई हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद फिल्म साइन कर दी और उनके किरदार की कहानी में अहम भूमिका होगी। विद्या बालन का रोल फिल्म में एक महत्वपूर्ण टर्निंग पॉइंट लाएगा, जिससे सीक्वल की कहानी पहले पार्ट से अलग और ज्यादा रोमांचक बन जाएगी। उनकी मौजूदगी न केवल फिल्म में नई ऊर्जा जोड़ने वाली है, बल्कि इसे और मजबूती भी प्रदान करेगी।


Jailer 2 : मेकर्स ने फिल्म की ग्रैंड रिलीज 14 अगस्त 2026 को बड़े स्तर पर सिनेमाघरों में करने की योजना बनाई है। यह तारीख लंबे छुट्टियों वाले वीकेंड को ध्यान में रखते हुए चुनी गई है, ताकि फिल्म को अधिकतम दर्शक मिल सकें। गौरतलब है कि पहले पार्ट ‘जेलर’ की भी अगस्त में रिलीज हुई थी और उसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे।


Jailer 2 : जेलर 2 में रजनीकांत एक बार फिर अपने आइकॉनिक किरदार टाइगर मुथुवेल पांडियन के रूप में नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में मोहनलाल, शिवा राजकुमार, नंदामुरी बालकृष्ण और मिथुन चक्रवर्ती जैसे दिग्गज सितारों के कैमियो की भी संभावना है। इन सभी सितारों के साथ फिल्म की पैन-इंडिया अपील और भी मजबूत होगी।


Jailer 2 : इस दमदार स्टारकास्ट, बड़े बजट और पावरफुल स्केल के साथ, ‘जेलर 2’ को लेकर दर्शकों की उम्मीदें पहले ही आसमान छू रही हैं। विद्या बालन की एंट्री और कहानी में नए ट्विस्ट ने इसे और भी रोमांचक बना दिया है, जिससे फिल्म अगले साल बड़े पर्दे पर धमाका करने के लिए तैयार है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us