CG News : सरहदी जंगल में बाघ की रहस्यमयी मौत, शरीर पर मिले चोट के निशान, शिकार की आशंका से वन अमला अलर्ट
- Rohit banchhor
- 15 Dec, 2025
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को सील कर जांच शुरू कर दी गई।
CG News : बलरामपुर। सूरजपुर जिले के वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र से सटे भैंसामुंडा क्षेत्र के जंगल में बाघ का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। संदिग्ध हालात में हुई इस मौत ने वन्यजीव सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को सील कर जांच शुरू कर दी गई।
प्राथमिक जांच में बाघ के शरीर पर कई चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे शिकारी हमले की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल शव का परीक्षण किया जा रहा है और विस्तृत पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है, ताकि मौत के असली कारणों का खुलासा हो सके।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ वन अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। आसपास के जंगलों में गश्त बढ़ा दी गई है और स्थानीय ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि किसी संदिग्ध गतिविधि का पता लगाया जा सके।
वन मंडल अधिकारी आलोक बाजपेई ने बताया कि घटनास्थल सूरजपुर जिले के अंतर्गत आने वाला सरहदी वन क्षेत्र है, जहां संरक्षित वन्यजीवों की विशेष निगरानी जरूरी है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होगी।

