Raipur City Crime : बेखौफ गुंडागर्दी, सुंदर नगर के पास एक घंटे तक गैंगवार, पुलिस पर उठे सवाल
- Rohit banchhor
- 15 Dec, 2025
सुंदर नगर स्थित पहाड़ी तालाब इलाके में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
Raipur City Crime : रायपुर। राजधानी रायपुर के सुंदर नगर स्थित पहाड़ी तालाब इलाके में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। यहां करीब एक घंटे तक दो गुटों के बीच गैंगवार चलती रही, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। खुलेआम चाकू, डंडे, बेल्ट और पत्थरों से हमला होता रहा, जिससे पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार नशे में धुत युवकों के दो समूह एक-दूसरे पर टूट पड़े। सड़क से लेकर तालाब परिसर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए, लेकिन पुलिस गश्त नदारद रही। महिला पार्षद सरिता दूबे ने पुलिस व्यवस्था पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सूचना देने के बावजूद करीब एक घंटे बाद डायल 112 और पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची।
उनका कहना है कि अगर समय रहते पुलिस पहुंच जाती, तो हालात इतने भयावह नहीं होते। वारदात के बाद भी इलाके में तनाव बना हुआ है। घटनास्थल पर अब भी खून के निशान, पत्थर, बेल्ट और युवकों का सामान बिखरा पड़ा है।
पार्षद का आरोप है कि नशेड़ी युवकों के आतंक के चलते पहाड़ी तालाब गार्डन, आम बगीचा गार्डन और रावण मैदान में लोगों ने आना-जाना लगभग बंद कर दिया है। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की गश्ती व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए इलाके में स्थायी निगरानी और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

