Satya Nadella Meets PM Modi: भारत के AI मिशन को मिलेगी नई उड़ान: माइक्रोसॉफ्ट करेगा 1.5 लाख करोड़ का निवेश, सत्य नडेला ने PM मोदी से मुलाकात के बाद किया ऐलान
Satya Nadella Meets PM Modi: नई दिल्ली। भारत के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) भविष्य को तेज रफ्तार देने की दिशा में दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक माइक्रोसॉफ्ट ने ऐतिहासिक घोषणा की है। कंपनी के सीईओ सत्य नडेला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद भारत में 1.5 लाख करोड़ रुपये (17.5 बिलियन डॉलर) के विशाल निवेश का ऐलान किया है। यह एशिया में माइक्रोसॉफ्ट का अब तक का सबसे बड़ा निवेश होगा।
Satya Nadella Meets PM Modi: सत्य नडेला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर PM मोदी के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि भारत में AI अवसरों पर हुई बातचीत बेहद प्रेरणादायक रही। उन्होंने कहा, “भारत की महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट 17.5 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा। यह एशिया में हमारा अब तक का सबसे बड़ा निवेश है, जिससे भारत के AI-फर्स्ट भविष्य के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा, कौशल और क्षमताएं विकसित होंगी।”
Satya Nadella Meets PM Modi: माइक्रोसॉफ्ट ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि कंपनी का यह निवेश प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल भारत विजन से मेल खाता है तथा यह तीन प्रमुख स्तंभों स्केल, स्किल और संप्रभुता पर आधारित होगा। कंपनी ने कहा कि यह पहल देश को डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर से आगे बढ़ाकर AI पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर के नए युग में ले जाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगी।
Satya Nadella Meets PM Modi: माइक्रोसॉफ्ट का यह कदम भारत में उभरते AI पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करते हुए आने वाले दशक में नए वैश्विक मानक स्थापित करने की क्षमता रखता है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस निवेश से न केवल तकनीकी कौशल बढ़ेगा, बल्कि लाखों नए रोजगार और स्टार्टअप अवसरों का भी सृजन होगा, जिससे भारत का AI ड्रीम और अधिक साकार होता दिखेगा।

