Chhattisgarh Assembly : छत्तीसगढ़ विधानसभा में बेरोजगारी भत्ता को लेकर हंगामा, विपक्ष ने किया वॉकआउट
- Rohit banchhor
- 15 Dec, 2025
प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष और मंत्री के बीच तीखी नोक-झोंक हुई और असंतुष्ट विपक्ष ने अंततः वॉकआउट कर दिया।
Chhattisgarh Assembly : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बेरोजगारी भत्ता के मुद्दे ने पूरे सदन में हलचल मचा दी। प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष और मंत्री के बीच तीखी नोक-झोंक हुई और असंतुष्ट विपक्ष ने अंततः वॉकआउट कर दिया।
कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने सवाल उठाया कि 1 अप्रैल 2024 तक प्रदेश में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या कितनी है। जवाब में मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि 11 लाख 39 हजार 656 पंजीकृत बेरोजगार हैं और वर्तमान में करीब 15 लाख बेरोजगारों को रोजगार मेला और प्लेसमेंट कैंप के जरिए सक्षम बनाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही एक राज्य स्तरीय रोजगार मेला आयोजित होगा, जिसमें 14 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया जाएगा।
विधायक उमेश पटेल ने सवाल किया कि क्या प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। मंत्री का जवाब था कि सरकार युवाओं को सक्षम बना रही है। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सवाल उठाया कि योजना का लाभ क्यों नहीं दिया जा रहा है, जबकि बजट में इसके लिए प्रावधान है।
मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया और हंगामे के बीच सदन में नारेबाजी का माहौल बन गया। विपक्ष का आरोप है कि सरकार बेरोजगार युवाओं के साथ वादा-भंग कर रही है, जबकि सरकार का कहना है कि युवाओं को सक्षम और सामर्थ्यवान बनाया जा रहा है।

