MP News : कफ सिरप कांड में ED की एंट्री: ड्रग कंट्रोल अधिकारियों के ठिकानों पर छापे, चेन्नई के श्रीसन फार्मा मालिक की 2 करोड़ की संपत्ति कुर्क
भोपाल। मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सक्रिय कदम उठाए हैं। ड्रग कंट्रोल अधिकारियों और कफ सिरप निर्माता के ठिकानों पर ED की टीम ने छापेमारी की है। इस कार्रवाई के तहत चेन्नई स्थित श्रीसन फार्मा के मालिक की करीब 2 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है। इसके अंतर्गत कोडंबक्कम में स्थित दो फ्लैट को ED ने अटैच किया। फिलहाल, जांच जारी है और भ्रष्टाचार तथा मिलावटी सिरप निर्माण के मामलों की पड़ताल की जा रही है।
मामले की पृष्ठभूमि में बताया गया कि मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से 25 से अधिक बच्चों की मौत हुई थी। जांच में सिरप में जहरीली मात्रा में DEG और EG पाए गए, जिसमें 48.6 प्रतिशत DEG और 46.28 प्रतिशत EG शामिल थे। इसके अलावा, फार्मा ग्रेड के बजाय इंडस्ट्रियल ग्रेड का उपयोग किया गया और कच्चे माल की खरीद बिना बिल नकद में की गई। तमिलनाडु ड्रग कंट्रोल विभाग पर भी लापरवाही के आरोप लगे हैं।
इस जघन्य मामले में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी को जेल भेजा जा चुका है। ED ने इस मामले में कफ सिरप निर्माता श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन समेत पांच से अधिक लोगों को आरोपी बनाया है। जहरीला सिरप पीने से बच्चों की किडनी फेल हो गई थी, जिसके बाद राज्य और केंद्र सरकार ने जांच और सख्त कार्रवाई का आदेश दिया।

