BCCI on Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी को लेकर BCCI का रुख सख्त, केवल रोहित और विराट नहीं अब हर भारतीय खिलाड़ी के लिए अनिवार्य हुआ घरेलू टूर्नामेंट
BCCI on Vijay Hazare Trophy: नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सीनियर खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट से जोड़ने के लिए कड़ा रुख अपनाया है। बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि मौजूदा राष्ट्रीय टीम के सभी खिलाड़ियों के लिए आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में कम से कम दो मैच खेलना अनिवार्य होगा। यह प्रतिष्ठित घरेलू एकदिवसीय टूर्नामेंट 24 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है।
BCCI on Vijay Hazare Trophy: दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेले जाने वाले आखिरी टी20 मुकाबले और 11 जनवरी 2026 से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज के बीच लगभग तीन सप्ताह का अंतर है। बीसीसीआई इसी अवधि का उपयोग करते हुए अपने सीनियर खिलाड़ियों की घरेलू क्रिकेट में भागीदारी सुनिश्चित करना चाहता है, ताकि उनका फॉर्म और मैच अभ्यास बना रहे।
BCCI on Vijay Hazare Trophy: अजीत अगरकर की अगुआई वाली राष्ट्रीय चयन समिति ने यह निर्देश सभी खिलाड़ियों तक पहुंचा दिया है। यह फैसला ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद किए गए व्यापक रिव्यू का हिस्सा है, जिसमें यह सिफारिश की गई थी कि सभी फॉर्मेट्स में घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता दी जाए।
BCCI on Vijay Hazare Trophy: रोहित शर्मा और विराट कोहली पहले ही अपनी उपलब्धता की पुष्टि कर चुके हैं। वहीं शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव जैसे सीनियर खिलाड़ियों को भी अपनी-अपनी राज्य टीमों के लिए कम से कम दो मुकाबले खेलने होंगे। फिटनेस कारणों से केवल श्रेयस अय्यर को फिलहाल छूट मिल सकती है।
BCCI on Vijay Hazare Trophy: बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विजय हजारे ट्रॉफी में कुल छह राउंड होंगे और खिलाड़ी यह तय कर सकते हैं कि वे किन दो राउंड में खेलेंगे। हालांकि, यह साफ कर दिया गया है कि यह अब वैकल्पिक नहीं है। केवल वही खिलाड़ी छूट पा सकेंगे जिन्हें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस द्वारा अनफिट घोषित किया जाएगा। इस बीच जसप्रीत बुमराह निजी कारणों से तीसरे टी20 मैच से पहले घर लौट गए हैं, लेकिन हालात सामान्य होने पर उनके शेष मैचों के लिए टीम से जुड़ने की संभावना है।

