Lionel Messi Visit Mumbai: मुंबई पहुंचे लियोनेल मेसी, सचिन ने गिफ्ट की अपनी आइकॉनिक जर्सी नंबर 10, वानखेड़े स्टेडियम में फिर सुनाई दिया सचिन... सचिन
Lionel Messi Visit Mumbai: मुंबई। अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी इन दिनों भारत दौरे पर हैं और अपने दौरे के दूसरे चरण में वह मुंबई पहुंचे। रविवार को मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित एक खास कार्यक्रम के दौरान खेल जगत का एक यादगार पल देखने को मिला, जब फुटबॉल के जादूगर मेसी और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर आमने-सामने आए। इस दृश्य को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद हजारों प्रशंसक उत्साह से झूम उठे।
Lionel Messi Visit Mumbai: सचिन ने मेसी को दी टीम इंडिया की जर्सी
इस खास मुलाकात के दौरान सचिन तेंदुलकर ने लियोनेल मेसी को अपनी टीम इंडिया की नंबर 10 वनडे जर्सी भेंट की, जिस पर उनका ऑटोग्राफ भी मौजूद था। जवाब में मेसी ने सचिन को एक फुटबॉल गिफ्ट किया। दोनों दिग्गजों ने साथ में तस्वीरें भी खिंचवाईं, जो फैंस के लिए किसी सपने के सच होने जैसा पल था। खास बात यह रही कि दोनों महान खिलाड़ियों का जर्सी नंबर भी एक ही है नंबर 10 जिसे उन्होंने अपने-अपने खेलों में महानता का प्रतीक बना दिया।
VIDEO | Maharashtra: Amid loud cheers, Indian cricket legend Sachin Tendulkar gifts Argentine football icon Lionel Messi the 2011 World Cup jersey, calling it a golden moment for Mumbai and India.
(Source: Third Party)
(Full VIDEO available on PTI Videos –… pic.twitter.com/GKIqReBoqa
Lionel Messi Visit Mumbai: कार्यक्रम के दौरान मेसी भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री से भी मिले। इसके अलावा वह रोड्रिगो डी पॉल और लुइस सुआरेज के साथ कुछ बच्चों के साथ रोंडो खेलते नजर आए, जिसने माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया।
Lionel Messi Visit Mumbai: मेसी के भारत दौरे की शुरुआत कोलकाता से हुई थी, जहां उन्होंने अपने स्टेच्यू का उद्घाटन किया। हालांकि, साल्ट लेक स्टेडियम में अव्यवस्था के चलते माहौल तनावपूर्ण हो गया था, जिस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जांच के आदेश दिए। इसके बाद हैदराबाद में मेसी का कार्यक्रम सफल रहा। अब अपने भारत दौरे के अगले चरण में लियोनेल मेसी दिल्ली पहुंचेंगे, जहां उनके कार्यक्रम को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है।

