Hardik Pandya 100 Wickets: हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, टी20 में 100 विकेट पूरे, ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय, वरुण-अर्शदीप के नाम भी अनोखा रिकॉर्ड
Hardik Pandya 100 Wickets: धर्मशाला। भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। हार्दिक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स को आउट कर यह खास मुकाम हासिल किया। स्टब्स 13 गेंदों में 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे और यह हार्दिक का टी20 करियर का 100वां विकेट रहा।
Hardik Pandya 100 Wickets: इस उपलब्धि के साथ हार्दिक पांड्या अब अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह की खास सूची में शामिल हो गए हैं। इससे पहले बुमराह ने भी इसी दक्षिण अफ्रीका सीरीज के पहले मैच में टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 100 विकेट पूरे किए थे। भारतीय तेज गेंदबाजों के लिए यह मुकाबला यादगार साबित हुआ।
Hardik Pandya 100 Wickets: मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 50 रन से पहले ही अपने पांच विकेट गंवा दिए। धर्मशाला की मददगार पिच पर भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा। पावरप्ले में दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट खोकर सिर्फ 25 रन बनाए, जो भारत के खिलाफ उसका तीसरा न्यूनतम पावरप्ले स्कोर है।
Hardik Pandya 100 Wickets: इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने भी रिकॉर्ड बनाया और टी20 में पहले छह ओवरों के बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। वहीं वरुण चक्रवर्ती ने 32 मैचों में अपने 50 टी20 विकेट पूरे कर भारत के लिए दूसरा सबसे तेज यह उपलब्धि हासिल की। कुल मिलाकर भारतीय गेंदबाजों का दबदबा मैच में साफ नजर आया।

