Delhi Bomb Threat: दिल्ली यूनिवर्सिटी के दो कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
Delhi Bomb Threat: नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी एक बार फिर बम धमकी के ईमेल से दहल उठी। दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज और देशबंधु कॉलेज को देर रात ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद पुलिस, बम निरोधक दस्ता और अन्य सुरक्षा एजेंसियाँ तुरंत मौके पर पहुंचीं।
Delhi Bomb Threat: उत्तरी जिले के DCP राजा बंथिया ने बताया कि रामजस कॉलेज की प्रिंसिपल को रात 1:59 बजे धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस ने कॉलेज परिसर की घेराबंदी कर सभी भवनों, कक्षाओं और खुले क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया। दक्षिण दिल्ली स्थित देशबंधु कॉलेज में भी यही प्रक्रिया अपनाई गई। अधिकारियों ने बताया कि अब तक किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, फिर भी सतर्कता बरती जा रही है।
Delhi Bomb Threat: यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली में ऐसी धमकी मिली हो। हाल ही में एयरपोर्ट, चार जिला अदालतों, चाणक्यपुरी स्थित संस्कृति स्कूल समेत कई शैक्षणिक संस्थानों को भी इसी तरह के ईमेल भेजे गए थे, जो बाद में फर्जी साबित हुए।
Delhi Bomb Threat: लाल किले के पास पिछले महीने हुई कार ब्लास्ट की घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां राजधानी में पहले ही अलर्ट पर हैं। ताज़ा धमकी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को और कड़ा कर दिया है, हालांकि पुलिस का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और जांच जारी है।

