Share Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बढ़त के साथ बाजार बंद; सेंसेक्स 449 अंक की तेजी, निफ़्टी में भी उछाल
Share Market: नई दिल्ली: सकारात्मक वैश्विक संकेतों और धातु शेयरों में मजबूत खरीदारी के चलते शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों में अच्छी तेजी दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 449.53 अंक या 0.53% की बढ़त के साथ 85,267.66 पर बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान यह 85,320.82 के ऊपरी स्तर तक पहुंचा। वहीं, एनएसई निफ्टी 148.40 अंक चढ़कर 26,046.95 पर बंद हुआ और 26,000 के महत्वपूर्ण स्तर को एक बार फिर पार कर लिया।
Share Market: सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में टाटा स्टील, इटरनल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी, मारुति सुजुकी और भारती एयरटेल शीर्ष लाभ में रहे। इसके विपरीत हिंदुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मा, आईटीसी और एशियन पेंट्स में बिकवाली का दबाव देखने को मिला।
Share Market: विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिज़र्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की घोषणा के बाद वैश्विक जोखिम उठाने की प्रवृत्ति में सुधार हुआ है। इससे विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और रुपये के रिकॉर्ड कमजोर स्तर पर पहुंचने के बावजूद बाजार में मजबूती देखने को मिली।
Share Market: अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो एशियाई सूचकांक कोस्पी, निक्केई 225, शंघाई कंपोजिट और हैंग सेंग में बढ़त रही। यूरोपीय बाजारों में भी सकारात्मक रुख रहा, जबकि अमेरिकी बाजार गुरुवार को मजबूती के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.05% गिरकर 61.25 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। गुरुवार को एफआईआई ने 2,020.94 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि डीआईआई ने 3,796.07 करोड़ रुपये की खरीदारी की थी।

