Under-19 Asia Cup: भारत ने पाकिस्तान को 90 रन से हराया, गेंदबाजों का रहा दबदबा, यहां भी खिलाड़ियों ने नहीं मिलाया हाथ
Under-19 Asia Cup: नई दिल्ली। भारतीय अंडर-19 टीम ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 90 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। यह टूर्नामेंट में भारत की लगातार दूसरी जीत है। दीपेश देवेंद्रन और कनिष्क चौहान की अगुआई में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन ने इस मुकाबले को पूरी तरह भारत के पक्ष में मोड़ दिया। बारिश के कारण टॉस में देरी हुई, जिसके बाद मैच को 49-49 ओवर का कर दिया गया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया।
Under-19 Asia Cup: पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत लड़खड़ाई, लेकिन आरोन जॉर्ज ने जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने 88 गेंदों में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 85 रनों की शानदार पारी खेली। उनके साथ कनिष्क चौहान ने आक्रामक अंदाज में 46 रन जोड़कर स्कोर को मजबूत किया। आयुष म्हात्रे ने भी 38 रनों की तेज पारी खेली। भारतीय टीम 46.1 ओवर में 240 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद सैयाम और अब्दुल शुभान ने तीन-तीन विकेट झटके।
Under-19 Asia Cup: लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और 41.1 ओवर में 150 रन पर सिमट गई। हुजैफा एहसान ने 70 रन बनाकर संघर्ष जरूर किया, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला। भारत के लिए दीपेश देवेंद्रन और कनिष्क चौहान ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि किशन कुमार सिंह को दो सफलता मिली।
Under-19 Asia Cup: मैच के दौरान भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ हाथ न मिलाने की अपनी नीति को बरकरार रखा। टॉस के समय भी दोनों टीमों के कप्तानों ने औपचारिक हाथ मिलाने से परहेज किया। शानदार जीत के साथ भारत ने एशिया कप में अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली है।

