IND vs SA 3rd T20I : धर्मशाला में भारत ने साउथ अफ्रीका से लिया हार का बदला, 7 विकेट से जीता मुकाबला, सीरीज में 2-1 की बढ़त
IND vs SA 3rd T20I : धर्मशाला : पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को सात विकेट से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। रविवार को धर्मशाला में खेले गए इस मैच में भारत ने 118 रनों के छोटे लक्ष्य को मात्र 15.5 ओवर में तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। जीत के साथ ही भारतीय टीम का आत्मविश्वास भी मजबूत नजर आया।
IND vs SA 3rd T20I : लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को आक्रामक शुरुआत अभिषेक शर्मा ने दिलाई। उन्होंने महज 18 गेंदों में 35 रन ठोक दिए, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल रहे। पावरप्ले में भारत ने सिर्फ पांच ओवर में 60 रन जोड़कर मैच पर पकड़ मजबूत कर ली। अभिषेक छठे ओवर में कॉर्बिन बॉश की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद शुभमन गिल ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 28 रन बनाए और तिलक वर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 32 रनों की अहम साझेदारी की। गिल को 12वें ओवर में मार्को जानसेन ने बोल्ड किया।
IND vs SA 3rd T20I : मध्यक्रम में तिलक वर्मा ने समझदारी से खेलते हुए 34 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाए, जबकि शिवम दुबे ने अंत में आक्रामक अंदाज दिखाते हुए चार गेंदों में नाबाद 10 रन जड़े। दुबे के छक्का और चौके ने भारत को जीत के बेहद करीब पहुंचाया। कप्तान सूर्यकुमार यादव भी 11 गेंदों में नाबाद 12 रन बनाकर क्रीज पर टिके रहे और टीम को जीत दिलाकर लौटे।
IND vs SA 3rd T20I : इससे पहले टॉस जीतकर भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया और भारतीय गेंदबाजों ने मेहमान टीम को 20 ओवर में 117 रनों पर ही समेट दिया। साउथ अफ्रीका की ओर से कप्तान एडेन मार्करम अकेले ही भारतीय गेंदबाजों से लोहा लेते नजर आए। उन्होंने 46 गेंदों में 61 रन की पारी खेली, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल थे। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।
IND vs SA 3rd T20I : साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और शुरुआती तीन विकेट सिर्फ सात रन पर गिर गए। रीजा हेंड्रिक्स बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, जबकि क्विंटन डिकॉक सिर्फ एक और डेवाल्ड ब्रेविस दो रन ही बना सके। कुल मिलाकर आठ साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। डोनोवन फरेरा ने 20 और एनरिख नॉर्खिया ने 12 रनों का योगदान दिया।
IND vs SA 3rd T20I : भारतीय गेंदबाजी आक्रमण ने शानदार सामूहिक प्रदर्शन किया। अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट झटके, जबकि हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे को एक-एक सफलता मिली। भारत को इस मैच में प्लेइंग इलेवन में मजबूरन दो बदलाव करने पड़े, क्योंकि जसप्रीत बुमराह निजी कारणों से उपलब्ध नहीं थे और अक्षर पटेल की तबीयत खराब थी। उनकी जगह हर्षित राणा और कुलदीप यादव को मौका मिला, जिन्होंने चयन को सही साबित किया।
IND vs SA 3rd T20I : वहीं साउथ अफ्रीका ने भी अपनी टीम में तीन बदलाव किए और कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्खिया व ट्रिस्टन स्टब्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। हालांकि ये बदलाव टीम को जीत नहीं दिला सके। अब भारत की नजर सीरीज में बढ़त को और मजबूत करने पर होगी, जबकि साउथ अफ्रीका वापसी की कोशिश करेगा।

