IND vs SA 2nd ODI : दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, भारत करेगा पहले बल्लेबाजी, रायपुर में क्रिकेट का रोमांच शुरु
IND vs SA 2nd ODI : रायपुर। राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज खेले जाने वाले वनडे सीरीज का दूसरा मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान बाबुमा ने टॉस जीता और राहुल को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।
IND vs SA 2nd ODI : इस मैच में टेम्बा बावुमा ने अपनी टीम में तीन बड़े बदलाव किए हैं। टीम में कप्तान बावुमा के अलावा केशव महाराज और लुंगी एनगिडी की वापसी हुई है, जबकि ओटनील बार्टमैन, रियान रिकल्टन, प्रेनेलन सुब्रायन को बाहर किया है। भारतीय क्रिकेट टीम पिछले मैच की सैम प्लेइंग-11 के साथ उतरी है।
IND vs SA 2nd ODI : टॉस पर क्या बोले कप्तान केएल राहुल इस टॉस को हारने के साथ ही भारत लगातार वनडे में 20 टॉस हार चुका है. इस पर कप्तान राहुल ने कहा, ‘हमने बहुत समय से टॉस नहीं जीता है। हमने पिछले गेम में बहुत अच्छा किया। उन्होंने हमें पुश किया और हम जानते हैं कि क्या उम्मीद करनी है। सीरीज से पहले हमने इस बारे में बात की थी।
IND vs SA 2nd ODI : बता दें, इस सीरीज में भारत 1-0 से आगे हैं। भारत ने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 17 रनों से हराया था, जहां विराट कोहली ने शतक लगाया था, इस मैच में 135 रनों की शानदार पारी के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला था।

