BMC Elections: BMC समेत महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकों के चुनावों की तारीखों का हुआ ऐलान, 15 जनवरी को वोटिंग, इस दिन होगी मतगणना
BMC Elections: मुंबई। महाराष्ट्र में लंबे समय से लंबित महानगरपालिका चुनावों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने बड़ा एलान किया है। आयोग के अनुसार, बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) समेत राज्य की कुल 29 नगर निगमों के चुनाव के लिए 15 जनवरी 2026 को मतदान कराया जाएगा, जबकि 16 जनवरी 2026 को मतगणना होगी। चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
BMC Elections: राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे ने मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इन 29 महानगरपालिकाओं में कुल 2,869 सीटों के लिए चुनाव होंगे। करीब 3.48 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के माध्यम से कराया जाएगा। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएंगे।
BMC Elections: बीएमसी चुनाव को महाराष्ट्र की राजनीति का सेमीफाइनल माना जा रहा है। तारीखों के एलान के साथ ही सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महायुति मुंबई में मिलकर चुनाव लड़ेगी और सरकार के कामकाज के आधार पर जनता का समर्थन दोबारा मिलेगा। वहीं कांग्रेस ने संकेत दिए हैं कि वह बीएमसी चुनाव स्वतंत्र रूप से सभी वार्डों में उम्मीदवार उतारेगी।
BMC Elections: चुनाव प्रक्रिया के तहत नामांकन 23 दिसंबर से 30 दिसंबर तक दाखिल किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 31 दिसंबर को होगी, जबकि 2 जनवरी को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि तय की गई है। 3 जनवरी को चुनाव चिह्नों का आवंटन और अंतिम उम्मीदवार सूची जारी होगी।
BMC Elections: आयोग ने बताया कि मतदाता सूची के सत्यापन के दौरान मुंबई में करीब 11 लाख डुप्लीकेट वोटर एंट्री पाई गई हैं, जिन्हें हटाने की प्रक्रिया जारी है। मतदाताओं की सुविधा के लिए ‘मतदाधिकार’ मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया जाएगा। इन चुनावों के नतीजे महाराष्ट्र की शहरी राजनीति की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
BMC Elections: पूरा शेड्यूल यहां जानें
-नॉमिनेशन फाइल करना: 23 दिसंबर-30 दिसंबर
-फाइल किए गए नॉमिनेशन की जांच: 31 दिसंबर
-उम्मीदवारी वापस लेने की तारीख: 2 जनवरी 2026
-चुनाव चिह्न का आवंटन और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची: 3 जनवरी
-वोटिंग की तारीख: 15 जनवरी 2026
-वोटों की गिनती: 16 जनवरी 2026

