MP News : चाइनीज मांझा बेचने वालों पर पुलिस की सख्ती, 5 तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने जुलूस निकालकर दिखाया सख्त रुख
- Rohit banchhor
- 15 Dec, 2025
पुलिस ने साफ संदेश दिया कि चाइना डोर बेचने वालों पर किसी भी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी।
MP News : उज्जैन। प्रतिबंधित चाइनीज मांझा (चाइना डोर) के अवैध कारोबार के खिलाफ उज्जैन पुलिस ने बड़ी और सख्त कार्रवाई की है। थाना नीलगंगा क्षेत्र में पुलिस ने एक साथ दो टीमों को तैनात कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांझा जब्त किया। कार्रवाई के बाद आरोपियों का सार्वजनिक जुलूस निकालकर पुलिस ने साफ संदेश दिया कि चाइना डोर बेचने वालों पर किसी भी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी।
पुलिस को सूचना मिली थी कि शिवांश एलिगेंस सोसायटी जाने वाले मार्ग पर कुछ युवक नायलॉन चाइना डोर का अवैध विक्रय कर रहे हैं। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को मौके से दबोच लिया। पहली टीम ने मनीष कुकरेजा, हर्ष बारोड़ और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। इनके पास से 24 गट्टे चाइना डोर बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 14,400 रुपये है।
वहीं दूसरी टीम ने प्रताप सिंह तोमर और निखिल को पकड़ा, जिनके कब्जे से 23 गट्टे चाइना डोर जब्त हुए, जिनकी कीमत लगभग 13,800 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों को थाना क्षेत्र में जुलूस के रूप में घुमाया और आमजन को चाइना डोर से होने वाले जानलेवा हादसों के प्रति जागरूक किया।
जांच में आरोपियों के पास मांझा बेचने से संबंधित कोई भी वैध लाइसेंस या दस्तावेज नहीं मिला। कलेक्टर उज्जैन के प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन पाए जाने पर सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 223(बी) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

