MP News : मिड-डे मील में परोसा मेंढक वाला खाना, सब्जी देख बच्चों के उड़े होश, वीडियो वायरल
- Rohit banchhor
- 01 Dec, 2025
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मिड-डे मील की गुणवत्ता पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
MP News : ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मिड-डे मील की गुणवत्ता पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। शासकीय प्राथमिक विद्यालय गोकुलपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चों को परोसी गई सब्जी में मरा हुआ मेंढक दिखाई दे रहा है।
वीडियो में एक व्यक्ति चमचे से सब्जी निकालकर मेंढक को साफ-साफ दिखाता नजर आता है, जिसे देखकर बच्चे घबरा गए और स्कूल में हड़कंप मच गया। जैसे ही मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आया, जिला पंचायत CEO ने जिला शिक्षा अधिकारी हरिओम चतुर्वेदी को वीडियो की सत्यता की जांच के निर्देश दिए हैं।
DEO ने कहा कि यदि जांच में लापरवाही की पुष्टि होती है तो संबंधित जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मिड-डे मील की गुणवत्ता सुधारने के लिए नए दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे।

