UP News : धान खरीदी में फर्जीवाड़ा, दो लेखपाल निलंबित, बिचौलियों पर FIR
UP News : शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में धान खरीद प्रक्रिया में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। तहसील पुवायां और तिलहर में दो लेखपालों ने बिना सही जांच किए फर्जी सत्यापन कर बिचौलियों को लाभ पहुंचाया। इस मामले में अपर जिलाधिकारी रजनीश कुमार मिश्रा ने पुवायां के लेखपाल आशीष कुमार और तिलहर के लेखपाल अंशु बाजपेई को निलंबित कर दिया है।
UP News : जांच में सामने आया कि तिलहर में जिस नाम का धान फसल का सत्यापन किया गया, उस व्यक्ति की जमीन ही मौजूद नहीं थी। वहीं, पुवायां तहसील में गन्ना बोई गई जमीन में धान की फसल दिखाकर फर्जी सत्यापन कराया गया। शिकायत मिलने के बाद अधिकारियों ने मामले की जांच कर तुरंत कार्रवाई की। इसके अलावा, फर्जी सत्यापन कराने वाले बिचौलियों के खिलाफ संबंधित थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
UP News : अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे धान खरीद केंद्रों का प्रतिदिन औचक निरीक्षण करें और शाम तक केंद्रों पर उपस्थिति व रिपोर्ट व्हाट्सएप के माध्यम से भेजें।
UP News : इस बीच, अक्तूबर महीने में गोरखपुर में थोक किराना कारोबारी के उत्पीड़न मामले में भी प्रशासन ने कार्रवाई की। वाराणसी में तैनात सहायक आयुक्त प्रभारी सचल दल शरद चंद्र मिश्रा को निलंबित कर दिया गया। इस मामले में अवनीश ट्रेडर्स की गाड़ी कर्नाटक से गोरखपुर आ रही थी, और सभी दस्तावेज (ई-इनवॉइस, ई-वे बिल एवं बिल्टी) सही होने के बावजूद अधिकारी ने 1.65 लाख रुपये जुर्माना वसूल लिया था। स्थानीय व्यापारी संगठन के माध्यम से यह मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया गया, जिसके बाद कार्रवाई हुई।

