MP News : ब्लाइंड विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2025 की विजेता खिलाड़ियों से सीएम मोहन यादव ने की मुलाकात, 25-25 लाख की सम्मान राशि का किया ऐलान
MP News : भोपाल। मध्यप्रदेश के खिलाड़ी देश और प्रदेश का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार रोशन कर रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं ऐसे खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन करते हैं। इसी कड़ी में ब्लाइंड विमेंस टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल मध्यप्रदेश की तीन महिला खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से भेंट की। यह मुलाकात मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में हुई।
MP News : भारतीय टीम की ओर से वर्ल्ड कप जीतने वाली इन तीन प्रतिभावान खिलाड़ियों में सुनीता सराठे, सुषमा पटेल और दुर्गा येवले शामिल हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर तीनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके जज़्बे और मेहनत की सराहना की।
MP News : मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि तीनों खिलाड़ियों को प्रोत्साहन स्वरूप 25-25 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे। इसमें 10-10 लाख रुपये नकद और 15-15 लाख रुपये फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में दिए जाएंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने तीनों खिलाड़ियों और उनके कोचों को ट्रॉफी और अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया।
MP News : सीएम डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाली इन खिलाड़ियों की आगामी पढ़ाई, प्रशिक्षण और कोचिंग की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी, ताकि वे भविष्य में भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
MP News : इस अवसर पर महिला खिलाड़ियों के कोच सोनू गोलकर, ओमप्रकाश पाल और दीपक पाहड़े को भी मुख्यमंत्री ने एक-एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।
MP News : गौरतलब है कि भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप क्रिकेट 2025 के फाइनल मुकाबले में नेपाल को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। इस विजेता टीम में मध्यप्रदेश की तीन होनहार खिलाड़ी शामिल रहीं- ऑलराउंडर सुनीता सराठे (नर्मदापुरम), सुषमा पटेल (दमोह) और बल्लेबाज-विकेटकीपर दुर्गा येवले (बैतूल)।

