CG News: लोकसभा में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने उठाया डिजिटल स्कैम का मुद्दा, बैंकों में ‘सेफ्टी होल्ड’ सिस्टम लागू करने का सुझाव
CG News: नई दिल्ली/ रायपुर। लोकसभा में शून्य काल के दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड मामलों में तेजी से बढ़ोतरी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि यह ठगी अब देश में फाइनेंशियल सिक्योरिटी, खासकर वरिष्ठ नागरिकों की आर्थिक सुरक्षा, पर गंभीर प्रभाव डाल रही है।
CG News: अग्रवाल ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से आग्रह किया कि बैंकिंग सिस्टम में एआई-आधारित सेफ्टी होल्ड गाइडलाइंस और एस्को मैकेनिज्म को अनिवार्य रूप से लागू किया जाए, ताकि संदिग्ध ट्रांज़ैक्शन्स को समय रहते रोका जा सके।
CG News: साइकोलॉजिकल क्राइम बन चुका है डिजिटल अरेस्ट
सांसद ने चेतावनी दी कि ये डिजिटल गिरफ़्तारी स्कैम अब सिर्फ आर्थिक अपराध नहीं रहे, बल्कि बेहद जटिल मनोवैज्ञानिक अपराधों का रूप ले चुके हैं। उनका कहना था कि इन ठगी घटनाओं से नागरिकों की पूंजी तो जाती ही है, साथ ही मानसिक स्वास्थ्य को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है।
CG News: सोशल मीडिया पर साझा की गई चिंता अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि देश में डिजिटल अरेस्ट मामलों में लगातार खतरनाक बढ़ोतरी देखी जा रही है। सुप्रीम कोर्ट भी इसे एक बड़ी चुनौती मान चुका है। उन्होंने बताया कि अकेले भारत में पीड़ित जिनमें ज़्यादातर सीनियर सिटिज़न हैं3,000 करोड़ रुपए से अधिक खो चुके हैं।
CG News: बैंकिंग सिस्टम में त्वरित बदलाव की जरूरत
अग्रवाल ने कहा कि जब कोई पीड़ित दबाव, डर या धमकी में आकर कुछ ही मिनटों में अपनी उम्रभर की कमाई का 80-90% हिस्स्सा ट्रांसफर कर देता है, तो हमारा बैंकिंग सिस्टम उसे अभी भी सामान्य ट्रांज़ैक्शन की तरह प्रोसेस करता है। उन्होंने इस व्यवस्था को बदलने पर जोर दिया।

