Create your Account
Raipur City News : राजभवन में 64 उत्कृष्ट शिक्षकों का राज्य स्तरीय सम्मान, राज्यपाल डेका और मुख्यमंत्री साय ने दी बधाई, NEP 2020 को बताया गेम चेंजर


- Rohit banchhor
- 05 Sep, 2025
स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने वर्ष 2025 के लिए चयनित 64 शिक्षकों के नामों की घोषणा भी की।
Raipur City News : रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजभवन में आयोजित भव्य समारोह में राज्य के 64 उत्कृष्ट शिक्षकों को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेन डेका और समारोह की अध्यक्षता कर रहे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी सम्मानित शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने वर्ष 2025 के लिए चयनित 64 शिक्षकों के नामों की घोषणा भी की।
शिक्षकों को नमन, NEP 2020 की सराहना-
समारोह में राज्यपाल रमेन डेका ने सर्वप्रथम भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें नमन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, "शिक्षा मानव के सर्वांगीण विकास का आधार है। एक शिक्षक न केवल विद्यार्थियों के लिए रोल मॉडल होता है, बल्कि जिम्मेदार नागरिक तैयार करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।" उन्होंने प्राचीन गुरुकुल परंपरा की तारीफ करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 को गेम चेंजर बताया। उन्होंने कहा कि मातृभाषा में शिक्षा बच्चों को अधिक रुचिकर और सहज बनाती है। राज्यपाल ने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे नवाचारी तरीकों से पढ़ाएं ताकि बच्चे स्कूल की ओर आकर्षित हों। उन्होंने कहा, "स्कूल भवन से ज्यादा महत्वपूर्ण है कि वहां क्या पढ़ाया जा रहा है। शिक्षकों को बच्चों को जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।"
शिक्षक हैं राष्ट्र निर्माता: मुख्यमंत्री साय-
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शिक्षकों को सच्चा राष्ट्र निर्माता बताते हुए कहा, "शिक्षक कठिनाइयों के बावजूद ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं, जैसे दीपक स्वयं जलकर दूसरों को उजाला देता है।" उन्होंने छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष में शिक्षा के क्षेत्र में हुई प्रगति का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 20 से अधिक विश्वविद्यालय, 15 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज और IIT, IIM, AIIMS जैसे राष्ट्रीय संस्थान स्थापित हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने शिक्षा को विकास का मूलमंत्र बताते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य हर बच्चे तक शिक्षा पहुंचाना है। इसके लिए प्राथमिक विद्यालय 1 किमी, माध्यमिक विद्यालय 3-4 किमी, हाई स्कूल 6-7 किमी और हायर सेकेंडरी स्कूल 8-10 किमी के दायरे में खोले जा रहे हैं।
विशेष पुरस्कार और सम्मान-
समारोह में सूरजपुर के अजय कुमार चतुर्वेदी को डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्मृति पुरस्कार, कबीरधाम के रमेश कुमार चंद्रवंशी को गजानन माधव मुक्तिबोध स्मृति पुरस्कार, सारंगढ़-बिलाईगढ़ की सुनीता यादव को डॉ. मुकुटधर पाण्डेय स्मृति पुरस्कार और रायगढ़ के भोजराम पटेल को डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, प्रधान पाठक, व्याख्याता, शिक्षक और सहायक शिक्षक वर्ग के 64 उत्कृष्ट शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
शिक्षा में नवाचार पर जोर-
स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने कहा कि NEP 2020 के लागू होने से छत्तीसगढ़ में शिक्षा का स्तर और बेहतर होगा। उन्होंने शिक्षकों द्वारा नवाचारी शिक्षण सामग्री के उपयोग की सराहना की, जिससे पढ़ाई रुचिकर और प्रभावी हो रही है। समारोह में स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने स्वागत उद्बोधन दिया, जबकि संचालक लोक शिक्षण ऋतुराज रघुवंशी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राज्य की प्रथम महिला रानी डेका काकोटी, विधायक पुरन्दर मिश्रा, राज्यपाल के सचिव डॉ. सी.आर. प्रसन्ना, समग्र शिक्षा के प्रबंध संचालक संजीव झा सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी और शिक्षक उपस्थित थे।
Related Posts
More News:
- 1. CG News : मुंगेली में पकड़ाया नकली शराब बनाने वाला गिरोह, 35 हजार लीटर स्पिरिट जब्त, 4 गिरफ्तार
- 2. Mahakaal Darshan: उज्जैन के राजा बाबा महाकालेश्वर के घर बैठे पाएं दर्शन, देखें लाइव
- 3. Horoscope: आज इन जातकों पर होगी भगवान गणपति की विशेष कृपा, पढ़ें अपना दैनिक राशिफल
- 4. Sex Racket : सेक्स रैकेट का पर्दाफाश: होटल में पुलिस की दबिश, दो युवती सहित तीन गिरफ्तार
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.