Patwari arrested taking bribe: 9 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, रायपुर से पहुंची ACB की टीम ने किया ट्रैप

- Pradeep Sharma
- 03 Sep, 2025
Patwari arrested taking bribe: राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में रायपुर से आई एसीबी की विशेष टीम ने (ACB) ने खजरी-परपोडी हल्का में पदस्थ पटवारी धर्मेंद्र कांडे को 9 हजार रुपये की रिश्वत लेते
Patwari arrested taking bribe: राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में रायपुर से आई एसीबी की विशेष टीम ने (ACB) ने खजरी-परपोडी हल्का में पदस्थ पटवारी धर्मेंद्र कांडे को 9 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
Patwari arrested taking bribe: जानकारी के अनुसार, डोकराभाठा निवासी किसान भागचंद कुर्रे ने अपने खेत के सीमांकन के लिए पटवारी धर्मेंद्र कांडे के समक्ष आवेदन दिया था। इस कार्य के लिए पटवारी ने किसान से 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। बातचीत के बाद रिश्वत की रकम 9 हजार रुपये पर तय हुई। रिश्वत की मांग से परेशान किसान ने एसीबी से शिकायत की, जिसके बाद ट्रैप तैयार किया गया।
Patwari arrested taking bribe: जिसके बाद बुधवार को एसीबी की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए पटवारी धर्मेंद्र कांडे को 9 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। टीम ने रिश्वत की रकम भी जब्त कर ली है। कार्रवाई के बाद एसीबी ने पटवारी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।