UP News : आईआईटी कानपुर में सीएम योगी, टेक्नोलॉजी को बताया मानवता का वरदान, बोले- भारत का पहला डीप टेक हब बनाने की दिशा में बढ़े

UP News : कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईआईटी कानपुर में आयोजित उद्योग-अकादमिक जुड़ाव कार्यक्रम ‘समन्वय’ में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने टेक्नोलॉजी को मानवता के लिए वरदान बताते हुए कहा कि इसका उपयोग देश और समाज के हित में होना चाहिए। सीएम ने आईआईटी कानपुर के 6 दशकों के गौरवशाली इतिहास की सराहना की और इसे टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में देश का अग्रणी संस्थान बताया।
UP News : डीप टेक में अग्रणी भूमिका
सीएम योगी ने कहा कि आईआईटी कानपुर को भारत का पहला डीप टेक हब ‘भारत-2025’ विकसित करने की दिशा में नेतृत्व करना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस उद्देश्य के लिए गौतम बुद्ध नगर में जमीन आवंटित की गई है। उन्होंने सुझाव दिया कि डीआरडीओ, इसरो और अन्य प्रमुख संस्थानों के सहयोग से डीप टेक पर एक भव्य समिट आयोजित की जाए। सीएम ने जोर देकर कहा कि आईआईटी कानपुर को इस क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।
UP News : नोएडा में ड्रोन टेक्नोलॉजी का अनुभव
मुख्यमंत्री ने हाल ही में नोएडा के ड्रोन टेक्नोलॉजी केंद्र के दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि वहां उन्होंने देखा कि युवा किस तरह नये भारत की सामरिक चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि आईआईटी कानपुर युवाओं को इन चुनौतियों से निपटने के लिए सक्षम बना रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि कानपुर में मेड टेक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बन रहा है, जो अगले वर्ष तक प्रदेशवासियों के लिए उपलब्ध होगा।
UP News : प्रतिस्पर्धा में अग्रणी रहने की जरूरत
सीएम योगी ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी दौर में हमेशा अग्रिम पंक्ति में रहने का प्रयास करना चाहिए, क्योंकि दुनिया अग्रदूतों को ही याद रखती है। उन्होंने उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने मुनाफे का बड़ा हिस्सा अनुसंधान, नवाचार और विकास (R&D) में निवेश करें। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा और सस्टेनेबिलिटी जैसे विषयों पर आयोजित टेक्निकल सेशन समाज, देश और विश्व के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
UP News : टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आईआईटी कानपुर का योगदान
मुख्यमंत्री ने आईआईटी कानपुर के योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस संस्थान ने पिछले छह दशकों में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि यह संस्थान न केवल शिक्षा और अनुसंधान का केंद्र है, बल्कि यह देश की सामरिक और तकनीकी प्रगति में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।