MP News : एमिटी यूनिवर्सिटी में सीनियर्स की दबंगई, छात्र को बंधक बनाकर जमकर की पिटाई, 4 पर FIR

MP News : ग्वालियर। एमिटी यूनिवर्सिटी ग्वालियर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां चार सीनियर छात्रों ने फर्स्ट ईयर के एक छात्र को बाथरूम में ले जाकर बेरहमी से पीटा। आरोपियों ने पीड़ित के हाथ-पैर बांधकर मारपीट की और उसे धमकाते हुए कहा, “तू नया आया है और यूनिवर्सिटी में हीरोपंती दिखाता है।” इस घटना के बाद पीड़ित ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने चार छात्रों, जिनमें दो नामजद हैं, के खिलाफ मारपीट और धमकाने का मामला दर्ज किया है।
MP News : घटना का विवरण
पीड़ित छात्र अनीश सिंह भदौरिया, जो ग्वालियर के हरदौल नगर का निवासी है, ने इस साल एमिटी यूनिवर्सिटी में बीबीए कोर्स में दाखिला लिया है। अनीश ने बताया कि वह डी-ब्लॉक की सीढ़ियों पर बैठा था, तभी सीनियर छात्र पवन गुर्जर, अजीत और दो अन्य छात्र उसके पास आए। पवन ने अनीश से कहा कि उसे उससे “पर्सनल मैटर” पर बात करनी है और उसे नीचे चलने को कहा।
MP News : बाथरूम में बेरहमी से पिटाई
चारों छात्र अनीश को ग्राउंड फ्लोर के बाथरूम में ले गए, जहां उन्होंने उस पर दबंगई दिखाई। आरोपियों ने कहा, “तू यूनिवर्सिटी में नया है और बहुत दादागिरी करता है।” अनीश ने जवाब दिया कि वह केवल पढ़ाई के लिए कॉलेज आया है, लेकिन यह सुनकर आरोपी भड़क गए। उन्होंने गालियां दीं और जब अनीश ने इसका विरोध किया, तो चारों ने मिलकर उसकी लात-घूंसों से पिटाई शुरू कर दी। पीड़ित के चेहरे, आंख, सिर और पेट पर मुक्के मारे गए। मारपीट के बाद आरोपी उसे धमकाते हुए वहां से फरार हो गए।
MP News : सीसीटीवी की अनुपस्थिति का फायदा
पुलिस जांच में पता चला कि डी-ब्लॉक के ग्राउंड फ्लोर पर बाथरूम क्षेत्र में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है। आरोपियों ने इस बात का फायदा उठाकर अनीश को वहां ले जाकर मारपीट की। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस विवाद की असल वजह क्या थी। प्रारंभिक जांच में संदेह है कि यह मामला रंगदारी या किसी व्यक्तिगत विवाद से जुड़ा हो सकता है।
MP News : पुलिस और यूनिवर्सिटी की कार्रवाई
अनीश ने पहले यूनिवर्सिटी प्रबंधन को घटना की जानकारी दी और फिर महाराजपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। डीएसपी हेड क्वार्टर रोबिन जैन ने बताया कि शिकायत के आधार पर चार छात्रों के खिलाफ मारपीट और धमकाने का केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि विवाद की असल वजह सामने आ सके।