UP News : बाइकबोट घोटाले में ED ने की आरोपियों की 394.42 करोड़ की संपत्ति कुर्क

UP News : लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बाइकबोट घोटाले में कड़ा कदम उठाते हुए आरोपियों की 394.42 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की गई है। इस घोटाले का मास्टरमाइंड गढ़वाल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (जीआईपीएल) और इसके प्रमोटर संजय भाटी हैं, जिन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर निवेशकों को ठगने का जाल बुना था।
UP News : बाइक टैक्सी के नाम पर ठगी
आरोपियों ने बाइकबोट और बाइक टैक्सी सेवा के नाम पर आकर्षक स्कीमों का लालच देकर हजारों निवेशकों को फंसाया। निवेशकों को मासिक किराया, ईएमआई और बोनस जैसे लुभावने वादों के साथ भारी मुनाफे का झांसा दिया गया। इस तरह करोड़ों रुपये की रकम जुटाई गई, जिसे बाद में शैक्षिक संस्थानों, ट्रस्टों और अन्य कंपनियों में ट्रांसफर कर दिया गया।
UP News : अचल संपत्तियों में निवेश और बैंक धोखाधड़ी
ईडी की जांच में खुलासा हुआ कि घोटाले की रकम का इस्तेमाल मेरठ में अचल संपत्तियां खरीदने में किया गया। इन संपत्तियों को बैंकों में गिरवी रखा गया और बाद में घोटाले से जुटाए गए पैसों से ही इन्हें छुड़ाया गया। इससे पहले ईडी ने इस मामले में 220.78 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी, और अब ताजा कार्रवाई में 394.42 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है।
UP News : घोटाले का जाल और जांच
बाइकबोट घोटाला उत्तर प्रदेश में निवेशकों को ठगने का एक संगठित और सुनियोजित मामला है। जीआईपीएल और संजय भाटी ने फर्जी स्कीमों के जरिए निवेशकों से भारी रकम इकट्ठा की और इसे गलत तरीके से विभिन्न संस्थाओं में स्थानांतरित किया। ईडी ने इस मामले में जांच शुरू की है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।