Bank Robbery : बैंक डकैती मामले में बिहार के दो लूटेरे, गिरफ्तार, 3 करोड़ का सोना बरामद

- Rohit banchhor
- 01 Sep, 2025
इनके पास से 3 किलोग्राम सोना बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है।
Bank Robbery : जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में 11 अगस्त को इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक की खितौला शाखा में हुई सनसनीखेज डकैती के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बिहार पुलिस की विशेष कार्य बल (STF) और जबलपुर पुलिस के संयुक्त अभियान में दो कुख्यात लुटेरों, राजेश दास उर्फ आकाश दास और इंद्रजीत दास को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 3 किलोग्राम सोना बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है।
पुलिस के अनुसार, पकड़ा गया आरोपी राजेश दास उर्फ आकाश दास इस डकैती का मास्टरमाइंड है। 11 अगस्त को हेलमेट पहने पांच से छह बदमाशों ने खितौला स्थित इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में कट्टे की नोक पर 14.875 किलोग्राम सोना, जिसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये थी और 5 लाख रुपये नकद लूट लिए थे। यह डकैती महज 18 मिनट में अंजाम दी गई थी। इससे पहले पुलिस ने डकैती में शामिल रहीस लोधी, हेमराज सिंह, सोनू बर्मन और विकास चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था।
जांच में पता चला कि डकैती की साजिश छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जेल में रची गई थी, जहां रहीस लोधी ने झारखंड के एक गैंग से संपर्क स्थापित किया था। जबलपुर पुलिस ने बिहार और झारखंड पुलिस के सहयोग से गया जिले में छापेमारी कर राजेश दास और इंद्रजीत दास को धर दबोचा। बरामद 3 किलोग्राम सोना कुल लूटे गए 14.875 किलोग्राम सोने का हिस्सा है। पुलिस अब शेष सोने और बाकी बचे आरोपियों की तलाश में जुटी है।
बिहार STF के अतिरिक्त महानिदेशक कुंदन कृष्णन ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने डकैती में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। जांच में सामने आया कि बैंक में कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था और प्रवेश द्वार खुला था, जिसका फायदा लुटेरों ने उठाया। पुलिस अब इस मामले में अन्य संदिग्धों की तलाश और शेष लूटे गए सोने की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।