Raipur City News : रायपुर में गणेशोत्सव की धूम, सिंघानिया ट्रस्ट का 11 दिनी भंडारा बना आकर्षण का केंद्र, प्रसाद ग्रहण करने जुट रहे हजारों भक्तजन

- Rohit banchhor
- 01 Sep, 2025
बुढ़ापारा गणेश मंदिर परिसर में आयोजित 11 दिनी भंडारा श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जहां रोजाना 500 से 1000 लोग प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।
Raipur City News : रायपुर। राजधानी रायपुर में गणेशोत्सव की रौनक चरम पर है। सड़कों से लेकर मंदिरों तक गणपति बप्पा की भव्य मूर्तियों का अलौकिक श्रृंगार और भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है। इस उत्सव के बीच श्री लीलाधर सुभाष सिंघानिया चैरिटेबल ट्रस्ट ने भक्ति और सेवा का अनूठा संगम प्रस्तुत किया है। बुढ़ापारा गणेश मंदिर परिसर में आयोजित 11 दिनी भंडारा श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जहां रोजाना 500 से 1000 लोग प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।
सिंघानिया परिवार द्वारा आयोजित इस भंडारे में हर शाम 7 बजे से सादा लेकिन स्वादिष्ट भोजन परोसा जा रहा है। यह भंडारा गणेशोत्सव के पूरे 11 दिनों तक चलेगा। भोजन के साथ-साथ यह आयोजन समाज में सेवा, स्नेह और भाईचारे का संदेश दे रहा है। ट्रस्ट के सदस्य स्वयं प्रसाद वितरण में सक्रिय रहते हैं, ताकि प्रत्येक आगंतुक को भोजन सम्मान और प्रेम के साथ प्राप्त हो। यह पहल न केवल भूख मिटाने का कार्य कर रही है, बल्कि समाज में एकजुटता और परोपकार की भावना को भी मजबूत कर रही है।
सिंघानिया परिवार ने इस भंडारे में रायपुर और पूरे छत्तीसगढ़ के निवासियों को सपरिवार शामिल होने का हार्दिक आमंत्रण दिया है। गणेशोत्सव के दौरान जहां भक्त भव्य मूर्तियों के दर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद ले रहे हैं, वहीं यह भंडारा सामाजिक समरसता का प्रतीक बन गया है। यह आयोजन इस बात को रेखांकित करता है कि सच्ची भक्ति केवल पूजा-अर्चना तक सीमित नहीं, बल्कि जरूरतमंदों की सेवा और समाजहित के कार्यों से पूर्ण होती है।