CG Accident : तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराकर तालाब में गिरी, युवक की मौत

- Rohit banchhor
- 01 Sep, 2025
तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे तालाब में जा गिरी।
CG Accident : बालोद। जिले के सुरेगांव थाना क्षेत्र के मनकी गांव के पास एक दुखद सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे तालाब में जा गिरी।
पुलिस के अनुसार मृतक युवक, जो ग्राम हड़गहन का निवासी बताया जा रहा है, अपनी बाइक से जा रहा था। तेज गति के कारण बाइक डिवाइडर से टकराई और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे मौजूद तालाब में गिर गई। गहरे पानी में डूबने के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को तालाब से बाहर निकाला। सुरेगांव थाना पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।