CG News : किसानों के लिए बड़ी राहत, मुख्यमंत्री साय की पहल पर 60 हजार टन अतिरिक्त यूरिया स्वीकृत

- Rohit banchhor
- 01 Sep, 2025
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह अतिरिक्त आबंटन किसानों की खरीफ फसलों को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर भारत सरकार ने खरीफ सीजन के लिए राज्य को 60 हजार टन अतिरिक्त यूरिया का आबंटन स्वीकृत किया है। इस आपूर्ति में सितंबर के पहले सप्ताह में 20 हजार टन, दूसरे सप्ताह में 35 हजार टन और शेष 5 हजार टन माह के अंत तक उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह अतिरिक्त आबंटन किसानों की खरीफ फसलों को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
खरीफ सीजन में बेहतर खाद व्यवस्था
मार्कफेड अधिकारियों के अनुसार, चालू खरीफ सीजन में 28 अगस्त तक सहकारी क्षेत्र में 3 लाख 91 हजार 79 मीट्रिक टन और निजी क्षेत्र में 3 लाख 11 हजार 563 मीट्रिक टन, कुल 7 लाख 2 हजार 642 मीट्रिक टन यूरिया का भंडारण किया गया है। इसमें से 6 लाख 38 हजार 599 मीट्रिक टन यूरिया किसानों को वितरित हो चुका है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि (6 लाख 17 हजार 798 मीट्रिक टन) से अधिक है। सहकारी क्षेत्र से 3 लाख 42 हजार 444 मीट्रिक टन और निजी क्षेत्र से 2 लाख 96 हजार 155 मीट्रिक टन यूरिया वितरित किया गया है।
नैनो खाद की पर्याप्त उपलब्धता
प्रदेश में नैनो यूरिया और नैनो डीएपी की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है। सहकारी क्षेत्र में 1 लाख 78 हजार 919 और निजी क्षेत्र में 1 लाख 12 हजार 140, कुल 2 लाख 91 हजार 59 बॉटल नैनो यूरिया का भंडारण हुआ है। इसी तरह, 2 लाख 38 हजार 619 बॉटल नैनो डीएपी संग्रहित किया गया है। अब तक किसानों को 2 लाख 32 हजार 652 बॉटल नैनो यूरिया और 1 लाख 85 हजार 136 बॉटल नैनो डीएपी वितरित हो चुका है।
98% लक्ष्य पूरा, सुव्यवस्थित वितरण
भारत सरकार ने खरीफ सीजन के लिए 14.62 लाख टन रासायनिक खाद का लक्ष्य रखा था, जिसके विरुद्ध 15.64 लाख टन का भंडारण किया जा चुका है। इसमें से 13.19 लाख टन खाद किसानों को वितरित हो चुका है, जो लक्ष्य का 98% है। सहकारी सोसायटियों और निजी विक्रेताओं के माध्यम से खाद का वितरण सुचारू रूप से हो रहा है, जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो रही।
केंद्र और राज्य का समन्वय
मुख्यमंत्री साय के मार्गदर्शन में कृषि मंत्री रामविचार नेताम और राज्य के सांसदों ने केंद्रीय उर्वरक मंत्री जे.पी. नड्डा से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ के किसानों की मांग को मजबूती से रखा। इसके परिणामस्वरूप 60 हजार टन अतिरिक्त यूरिया का आबंटन स्वीकृत हुआ। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि खाद की आपूर्ति किसानों की समयबद्ध जरूरतों के अनुसार प्राथमिकता से की जाएगी, ताकि उनकी फसलें सुरक्षित रहें।