CG News : छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन का हल्ला बोल, लंबित पदोन्नति के लिए जे.डी. ऑफिस का घेराव, 7 दिन का अल्टीमेटम

- Rohit banchhor
- 01 Sep, 2025
शिक्षक पदोन्नति की मांग को लेकर संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर का घेराव किया गया।
CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन महासमुन्द के जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी ने बताया कि संभाग प्रभारी देवनाथ साहू के नेतृत्व एवं प्रांतीय संयोजक सुधीर प्रधान, प्रांतीय महासचिव शोभा सिंहदेव, प्रांतीय संगठन मंत्री पूर्णानंद मिश्रा, प्रांतीय प्रचार मंत्री केशवराम साहू, कार्यकारी जिलाध्यक्ष सादराम अजय, जिला संयोजक लालजी साहू, जिला सचिव नंदकुमार साहू, जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा की विशेष उपस्थिति में माध्यमिक शाला प्रधान पाठक एवं सहायक शिक्षक से शिक्षक पदोन्नति की मांग को लेकर संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर का घेराव किया गया।
जिलाध्यक्ष ने घेराव को संबोधित करते हुए कहा कि माध्यमिक शाला प्रधान पाठक के ई एवं टी संवर्ग की पदोन्नति संभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते विगत 03 साल से लंबित है जबकि छत्तीसगढ़ के बाकी चारों संभाग में माध्यमिक शाला प्रधान पाठक की पदोन्नति 2 बार पूरी की जा चुकी है। घेराव की तिथि नजदीक आने पर संयुक्त संचालक शिक्षा द्वारा टी संवर्ग की पदोन्नति समय सारिणी जारी किया जाना छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की एकजुटता का परिणाम है।
नारायण चौधरी ने बताया कि संगठन ने सर्वसम्मति से यह निर्णय किया कि जब तक टी संवर्ग की तरह ई संवर्ग की पदोन्नति की समय टेबल जारी नही हो जाता है तब तक सामूहिक प्रदर्शन जारी रहेगा। आज के घेराव कार्यक्रम में रायपुर संभाग के पांचों जिला से बडी संख्या में शिक्षक संवर्ग उपस्थित होकर एकजुटता के साथ मांगो के निराकरण के संबंध में जमकर नारेबाजी किए और शीघ्र निराकरण करने का ज्ञापन सौपा गया।
संयुक्त संचालक शिक्षा रायपुर संभाग संजीव श्रीवास्तव ने प्रतिनिधि मंडल से बातचीत करते हुए ई संवर्ग की समय सारिणी के प्रकाशन हेतु कुछ समय मांगा। संगठन ने सयुंक्त संचालक शिक्षा को 07 दिवस का समय देते हुए स्पष्ट कहा है कि अगर एक सप्ताह में ई संवर्ग की पदोन्नति समय सारिणी जारी नही किया जाता है तो संगठन उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा। अपने ज्ञापन में संगठन ने सहायक शिक्षक से शिक्षक पदोन्नति हेतु शीघ्र शेड्यूल जारी करने तथा विगत 03 वर्ष से पदोन्नति न दिए जाने के कारण सभी पदोन्नत होने वाले साथियों को विगत 03 वर्ष का पत्र वरिष्ठता देने की भी मांग रखा। जे डी रायपुर संभाग ने सभी मांगो पर सकारात्मक चर्चा उपरांत कहा कि सभी मांगो के निराकरण के लिए उचित कार्यवाही शीघ्र की जावेगी।
आज के घेराव प्रदर्शन में महासमुन्द से खिलावन वर्मा, पवन साहू, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश साहू, महेंद्र चौधरी, गजेंद्र नायक, ललित साहू, मनीष अवसरिया, देवेंद्र चंद्राकर, लक्ष्मणदास मानिकपुरी, राधेश्याम पटेल, गौरी शंकर पटेल, कैलाश पटेल, देवेंद्र भोई, वारिस कुमार, महेंद्र पाल साहू, दानियल तांडी, हेमंत दास, राजेश साहू, राधे पटेल, ईश्वरी साहू, खोशील गेंड्रे,चंद्रशेखर मन्नाडे,थानू साहू, हेमलाल तोंद्रे, अशोक मानिकपुरी, खेमराज दीवान, योगेश्वर चंद्राकर, योगेश मधुकर, लक्ष्मीकांत मंगेशकर, केवल साहू, लक्ष्मीकांत सकरिया, सोनी चंद्राकार, हितेंद्र साहू, वारिश कुमार, हेमंत दास,दा तांडी, राजेश साहू, सुरेश साहू, घनश्याम साहू, ज्योति कुमार पटेल, पवन पटेल, भूपेश भोई, दिवाकर बारीक, छोटूनाथ बंजारे, हिमांशु भूषण यादव, उसत विभार, अमित चौरसिया, चंद्रकांत चौरसिया, उर्मिला मिश्रा, अवध साहू, विजय सिदार, पवन यादव, कैलाश चंद्र, देवेन्द्र भोई, नरेश बारीक, रामलाल साहू, देव सिंह सिदार, अनूप नायक, मनोज पटेल, नमोकंकड़ प्रसाद, राजेश साहू, विजय सामल, नारायण ग़बेल, राजेश साहू कोलता, तुलसी बारिहा, भागवत प्रसाद, यशवंत दीवान, तुलसी पटेल, प्रदीप पटेल, नरेश बारिहा, उमाशंकर पटेल, अरक्षित बारिहा, खगेश्वर डडसेना, रामसाय साहू, भागवत प्रसाद डडसेना, भोजराज प्रधान, सुखराम ठाकुर, रेखा प्रधान, रोमनाथ चंद्राकर, ओमप्रकाश साहू, हीरालाल साहू, महेश बघेल, तुलाराम राणा, अंजय कश्यप, अहिर बरिहा, सालिक राम बंजारे, पुरुषोत्तम बाघ, मुकेश डड़सेना, महेश साहू, देवेन्द्र चंद्राकर, घनश्याम चक्रधारी, लालजी साहू, गजानंद दीवान, चमन चंद्राकर, रोहित ठाकुर, सतीश शुक्ला, स्वाति सोनी, राजेंद्र पांडे, खगेश्वर साहनी, गजराज पांडे, लुभान दीवान, रामनारायण साहू, योगेश साहू, नीलकुमार ध्रुव, खेमचंद चक्रधारी, पवन कुंजाम, दमयंती कौशिक, सुखराम चन्द्राकर, गजानन दीवान, हरियर दीवान, विसंभर ठाकुर, सियाराम साहू, हरेंद्र मंडले, भागवत पटेल, गीता सोना, संजय ध्रुव, सुखराम चंद्राकर, रामप्यारे साहू सहित बड़ी संख्या में शिक्षक संवर्ग सम्मिलित हुए।