Up News: पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, इमारत ध्वस्त, सात की मौत की खबर

Up News: लखनऊ: राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा इलाके में एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक भीषण विस्फोट हो गया। जोरदार धमाके से आसपास का क्षेत्र दहल गया। धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घरों से निकलकर घटनास्थल की ओर दौड़े और फंसे हुए लोगों को बचाने की कोशिश शुरू की।
Up News: सूचना मिलते ही पुलिस, एंबुलेंस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं। राहत और बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस हादसे में सात लोगों के मरने की आशंका है, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
Up News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने और घायलों के समुचित इलाज के लिए तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।