UP News : रेलवे स्टेशन पर किन्नरों का उत्पात, RPF इंस्पेक्टर को दौड़ाकर पीटा, थाने में तोड़फोड़, वीडियो वायरल

UP News : देवरिया। रविवार देर रात देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर किन्नरों के एक समूह ने जमकर हंगामा मचाया। यात्रियों से जबरन वसूली की शिकायत पर कार्रवाई करने पहुंचे रेलवे सुरक्षा बल (RPF) इंस्पेक्टर आस मोहम्मद पर किन्नरों ने हमला कर दिया। इंस्पेक्टर को प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडों से पीटा गया और RPF थाने में घुसकर कुर्सियों की तोड़फोड़ की गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं। पुलिस ने दो किन्नरों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
UP News : घटना का विवरण
घटना रविवार रात करीब 11 बजे की है, जब अवध असम एक्सप्रेस में यात्रियों ने RPF को शिकायत की कि कुछ किन्नर उनसे जबरन पैसे मांग रहे हैं और विरोध करने पर बदसलूकी कर रहे हैं। शिकायत पर RPF इंस्पेक्टर आस मोहम्मद सादे कपड़ों में प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर पहुंचे और किन्नरों को ऐसी गतिविधियां न करने की चेतावनी दी। इस पर किन्नर भड़क गए और अपने साथियों को बुलाकर इंस्पेक्टर पर हमला बोल दिया। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक किन्नर ने इंस्पेक्टर का डंडा छीन लिया और उसी से उनकी पिटाई शुरू कर दी। इंस्पेक्टर जान बचाने के लिए भागे, लेकिन किन्नरों ने उनका पीछा किया और लाठी-डंडों, कुर्सियों और कूड़ेदान से हमला किया। इस दौरान कुछ किन्नरों ने अशोभनीय हरकतें करते हुए स्टेशन पर हंगामा मचाया। कुछ यात्रियों और वेंडरों ने इंस्पेक्टर को बचाने की कोशिश की, लेकिन किन्नरों ने उन पर भी हमला कर दिया।
UP News : थाने में तोड़फोड़ और पुलिस कार्रवाई
किन्नरों ने न केवल इंस्पेक्टर को पीटा, बल्कि RPF थाने में घुसकर कुर्सियों को तोड़ डाला और बाहर कपड़े उतारकर हंगामा किया। उस समय थाने के अधिकांश जवान गश्त पर थे, जिस कारण इंस्पेक्टर अकेले थे और किन्नर हावी हो गए। घटना की सूचना मिलने पर राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। GRP ने किन्नरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों, साहिल और चांद, को गिरफ्तार कर लिया है। पांच अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए GRP और RPF की संयुक्त टीम गठित की गई है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, और पुलिस इसकी जांच में जुटी है।
UP News : सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
घटना का वीडियो स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और सीसीटीवी के जरिए रिकॉर्ड हुआ, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। NCIB हेडक्वार्टर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसे किन्नरों की गुंडागर्दी करार दिया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि इंस्पेक्टर अपनी जान बचाने के लिए थाने की ओर भाग रहे हैं, जबकि किन्नर उनका पीछा कर रहे हैं।
किन्नरों की गुंडई,
यूपी के देवरिया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से जबरन पैसा वसूलने से रोकने पर RPF इंस्पेक्टर आस मोहम्मद को किन्नरों लाठी-डंडों से पीटा, मोबाइल भी तोड़ा। लगभग आधे घंटे तक किन्नरों ने रेलवे स्टेशन पर मचाया उत्पात।
प्रिय @RailMinIndia,
रेलवे का प्रथम दायित्व… pic.twitter.com/RWlhvzYmy2
UP News : यूपी में किन्नरों के उत्पात की दूसरी घटना
यह उत्तर प्रदेश में किन्नरों द्वारा उत्पात की दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले जौनपुर के जिला अस्पताल में किन्नरों ने डॉक्टरों के साथ मारपीट की थी। इन घटनाओं ने रेलवे स्टेशनों और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
UP News : RPF और GRP का बयान
RPF के सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश पवार ने बताया कि यात्रियों की शिकायत पर इंस्पेक्टर ने त्वरित कार्रवाई की थी, लेकिन किन्नरों ने उन पर हमला कर दिया। GRP थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पांडेय ने कहा कि दो किन्नरों को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच चल रही है। पुलिस ने यात्रियों से ऐसी घटनाओं की जानकारी तुरंत देने की अपील की है।