CG News : मुंगेली में पकड़ाया नकली शराब बनाने वाला गिरोह, 35 हजार लीटर स्पिरिट जब्त, 4 गिरफ्तार

- Rohit banchhor
- 01 Sep, 2025
ल्टो कार और 35 हजार बल्क लीटर स्पिरिट सहित कुल 46 लाख 68 हजार रुपये का सामान जब्त किया है।
CG News : मुंगेली। मुंगेली पुलिस ने “ऑपरेशन बाज” के तहत नकली शराब बनाने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। थाना फास्टरपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के रहने वाले इन आरोपियों के कब्जे से एक ट्रक टैंकर, एक आल्टो कार और 35 हजार बल्क लीटर स्पिरिट सहित कुल 46 लाख 68 हजार रुपये का सामान जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह भोपाल से बिलासपुर तक स्पिरिट की तस्करी कर रहा था। तस्कर फर्जी स्टिकर, होलोग्राम और ढक्कन का उपयोग कर नकली शराब तैयार करने की योजना बना रहे थे। यह अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा था, जिसे पुलिस की सतर्कता ने नाकाम कर दिया। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट, ट्रेडमार्क एक्ट और बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सभी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। जांच में पता चला कि गिरोह के कुछ सदस्यों के खिलाफ पहले से भी आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं, जो इस गिरोह की संगठित प्रकृति को दर्शाता है। मुंगेली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) भोजराम पटेल ने कहा कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
उन्होंने बताया कि “ऑपरेशन बाज” के तहत इस तरह की कार्रवाइयों से नकली शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और इस अवैध नेटवर्क से जुड़े लोगों की तलाश में जुटी है।