MP News : नकली घी से बना हलवा खाने से 100 से ज्यादा लोग बीमार, स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर

MP News : शिवपुरी। शिवपुरी जिले के कोलारस क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां नकली घी से तैयार हलवे का सेवन करने से 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गए। यह घटना कोलारस के ग्राम मोहराई में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हुई, जहां काली माता मंदिर के पास आयोजित भोज में परोसे गए हलवे ने लोगों की सेहत बिगाड़ दी।
MP News : जानकारी के अनुसार, हलवा खाने के मात्र 30 मिनट बाद ही लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायत शुरू हो गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीमें और कोलारस के एसडीएम अनूप श्रीवास्तव तुरंत मौके पर पहुंचे। प्रभावित लोगों का इलाज शुरू कर दिया गया है, और कुछ गंभीर मामलों में मरीजों को कोलारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
MP News : प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हलवे में इस्तेमाल किया गया घी नकली था। प्रशासन ने उस दुकान से घी का सैंपल लिया है, जहां से यह खरीदा गया था, और इसे जांच के लिए भेजा गया है। अधिकारियों ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।
MP News : शिवपुरी जिले में मिलावटी और नकली खाद्य पदार्थों का कारोबार लंबे समय से चल रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारियों की निष्क्रियता के कारण यह गोरखधंधा फल-फूल रहा है। कई बार मिलावट के मामले सामने आने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।