MP News : ASI का अपराधी के साथ शराब पार्टी का वीडियो वायरल, SP ने किया सस्पेंड

- Rohit banchhor
- 01 Sep, 2025
इस मामले में पुलिस अधीक्षक (SP) अमन सिंह राठौड़ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ASI को सस्पेंड कर जांच के आदेश दिए हैं।
MP News : शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में भौंती थाना में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक (ASI) जितेंद्र जाट को एक वायरल वीडियो के बाद निलंबित कर दिया गया है। वीडियो में ASI आपराधिक पृष्ठभूमि के एक व्यक्ति के साथ शराब पार्टी करते और एक युवती के साथ रील बनाते नजर आ रहे हैं। इस मामले में पुलिस अधीक्षक (SP) अमन सिंह राठौड़ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ASI को सस्पेंड कर जांच के आदेश दिए हैं।
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में ASI जितेंद्र जाट एक बंद कमरे में आपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति के साथ सोशल गैदरिंग में शामिल दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में शराबखोरी के साथ-साथ एक युवती को फिल्मी गाने पर रील बनाते हुए भी देखा गया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस विभाग की किरकिरी हुई, जिसके चलते तत्काल कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए ASI जितेंद्र जाट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही मामले की विस्तृत जांच के लिए आदेश जारी किए गए हैं। SP ने स्पष्ट किया कि पुलिस कर्मियों से अनुशासन और नैतिक आचरण की अपेक्षा की जाती है, और इस तरह की गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।