Sex Racket : सेक्स रैकेट का पर्दाफाश: होटल में पुलिस की दबिश, दो युवती सहित तीन गिरफ्तार

- Rohit banchhor
- 01 Sep, 2025
यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह अवैध कारोबार कितने समय से चल रहा था।
Sex Racket : दुर्ग। जिले के भिलाई में वैशाली नगर थाना पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। गदा चौक के पास स्थित होटल ईशा में चल रहे देह व्यापार के खिलाफ पुलिस ने छापेमारी कर दो युवतियों और एक ग्राहक को रंगे हाथों पकड़ा। इसके साथ ही, होटल में मौजूद कुछ प्रेमी जोड़ों को भी हिरासत में लिया गया है।
बता दें कि पुलिस को लंबे समय से वैशाली नगर क्षेत्र में देह व्यापार की शिकायतें मिल रही थीं। सूचना के आधार पर विशेष टीम गठित कर होटल ईशा पर निगरानी रखी जा रही थी। 31 अगस्त की रात को मिली पुख्ता जानकारी के बाद पुलिस ने छापा मारा, जहां आपत्तिजनक स्थिति में युवक-युवतियों को पकड़ा गया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि होटल की आड़ में देह व्यापार का धंधा लंबे समय से चल रहा था।
हिरासत में लिए गए प्रेमी जोड़ों से पुलिस पूछताछ कर रही है, जो अलग-अलग स्थानों से आए थे। पूछताछ के बाद कुछ युवतियों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने होटल मैनेजर और मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू की है, जिनके खिलाफ पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब इस रैकेट के पीछे शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह अवैध कारोबार कितने समय से चल रहा था।