Breaking News
:

Raipur City News : फर्जी IB अधिकारी चढ़ा पुलिस के हत्थे, गुमराह करने की कोशिश नाकाम

Raipur City News

यह घटना आमानाका थाना क्षेत्र के चंदनडीह चौक, नंदनवन जीई रोड पर हुई।

Raipur City News : रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले में फर्जी इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) अधिकारी बनकर लोगों और पुलिस को ठगने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने वाहन चेकिंग के दौरान चालान से बचने के लिए नकली IB आईडी कार्ड दिखाया, लेकिन पुलिस की सतर्कता के आगे उसकी चाल नाकाम रही। यह घटना आमानाका थाना क्षेत्र के चंदनडीह चौक, नंदनवन जीई रोड पर हुई।


बता दें कि 31 अगस्त की रात चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक एक्टिवा क्रमांक MP04YJ1386 को तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाते हुए रोका गया। चालक ने पूछताछ के दौरान खुद को IB का सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी बताते हुए एक फर्जी आईडी कार्ड पेश किया, जिसमें भारत सरकार के गृह मंत्रालय का लोगो था। उसने पुलिस को चालान न करने की धमकी दी, लेकिन पुलिस को आईडी कार्ड पर संदेह हुआ। जांच में कार्ड फर्जी पाया गया, जिसके बाद आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया गया।


आरोपी की पहचान विशाल कुमार 29 वर्ष, निवासी श्रीनिवास रेजीडेंसी, भोपाल के रूप में हुई। वह वर्तमान में रायपुर के टैगोर नगर में किराए के मकान में रह रहा था। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह नकली आईडी का इस्तेमाल कर लोगों को धोखा देता था। पुलिस ने उसके खिलाफ आमानाका थाना में धारा 319(2), 336(3), 340(2) BNS और 184 MV एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी ने कितने लोगों को इस फर्जीवाड़े का शिकार बनाया और क्या वह किसी बड़े गिरोह का हिस्सा है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us