MP News : अंतर्राज्यीय अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, 30 साल से कृषि उपकरण की आड़ में बन रही थीं पिस्तौल, झांसी से जुड़े तार, 5 गिरफ्तार

MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में भोपाल क्राइम ब्रांच ने एक बड़े अंतर्राज्यीय अवैध हथियार नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कुटीर उद्योग और कृषि उपकरण बनाने की आड़ में चल रही एक गुप्त फैक्ट्री पर छापेमारी की, जहां देसी पिस्तौल और अन्य हथियार बनाए जा रहे थे। यह अवैध कारोबार पिछले 30 वर्षों से चल रहा था और इसके तार उत्तर प्रदेश के झांसी से जुड़े हुए हैं। भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक मुख्य आरोपी फरार है।
MP News : तीन पीढ़ियों का काला कारोबार
पुलिस की जांच में पता चला कि यह अवैध हथियार बनाने का धंधा तीन पीढ़ियों से चला आ रहा था। टीकमगढ़ के सीमावर्ती इलाकों का फायदा उठाकर आरोपी हथियारों की तस्करी कर रहे थे। मुखबिर की सूचना और हथियार तस्कर मुख्तार खान से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने इस फैक्ट्री का पता लगाया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण और कच्चा माल जब्त किया है।
MP News : जब्त सामग्री और गिरफ्तारियां
छापेमारी में पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, तीन अर्धनिर्मित देसी पिस्तौल, बैरल, लोहे के फ्रेम, कारतूस, मैगजीन, दो जिंदा राउंड, लेथ मशीन, वेल्डिंग मशीन, ड्रिल मशीन, ग्रील मशीन, ब्लेंडर मोटर, लोहे की पाइप, स्प्रिंग, स्लाइडर, ट्रिगर और हथियारों की बट बनाने के लिए लकड़ी सहित अन्य सामग्री बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों में आनंदी विश्वकर्मा (पिता शिबुआ विश्वकर्मा, निवासी चन्देरी बलदेवगढ़, थाना कुडीला) शामिल है। मुख्य आरोपी नरेंद्र प्रताप सिंह परमार (पिता गणपत सिंह परमार, निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, कुंवरपुरा रोड, जतारा, टीकमगढ़) फरार है, जिसके फार्म हाउस पर यह अवैध कारोबार चल रहा था। पुलिस ने 5-6 अन्य अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
MP News : झांसी कनेक्शन और मछली परिवार से संबंध
पुलिस ने खुलासा किया कि इस नेटवर्क के तार झांसी से जुड़े हैं, जहां से हथियारों की सप्लाई की जा रही थी। मछली परिवार से संबंधित कुछ गुर्गों के पास से बरामद हथियारों के आधार पर भी पुलिस गहन जांच कर रही है। यह गिरोह संगठित तरीके से काम कर रहा था और सीमावर्ती क्षेत्रों में हथियारों की तस्करी में सक्रिय था।
MP News : पुलिस की कार्रवाई
भोपाल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी। फरार आरोपी नरेंद्र प्रताप सिंह परमार की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। साथ ही, पुलिस इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों और उनके द्वारा हथियारों की सप्लाई किए गए ठिकानों का पता लगाने में जुटी है।