UP News: अवैध पिस्टल फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, दो फरार

UP News: मेरठ: स्वाट और ब्रह्मपुरी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में माधवपुरम सेक्टर चार में किराए के मकान में चल रही अवैध पिस्टल फैक्टरी का भंडाफोड़ किया। इस दौरान चार खंभा समर गार्डन, लिसाड़ी गेट निवासी नावेद और रसूल नगर, हुमायूं नगर, लोहिया नगर निवासी मोहम्मद जुबैर को गिरफ्तार किया गया। सराय बहलीम निवासी परवेज उर्फ फर्रो और डी. ब्लॉक, खुशहाल नगर, लिसाड़ी गेट निवासी शादाब मौके से फरार हो गए। पुलिस ने एक 32 बोर पिस्टल, दो अधबनी पिस्टल, छह लोहे की नाल, एक मिलिंग मशीन, एक ग्राइंडर, मैगजीन और हथियार बनाने के अन्य उपकरण बरामद किए।
UP News: पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी यातायात राघवेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि परवेज और शादाब हथियार बनाने का सामान लाते थे और पिस्टल बेचने का काम करते थे। नावेद और जुबैर चार-पांच घंटे में एक पिस्टल तैयार कर लेते थे। ये गैंग दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी यूपी में हथियार सप्लाई करता था, खासकर चुनाव के दौरान। शादाब पर लिसाड़ी गेट थाने में मुकदमा दर्ज है और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। नावेद पहले भी हथियार बनाने के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।