PM MITRA Park: धार में देश का सबसे बड़ा पीएम मित्र पार्क, सीएम मोहन यादव ने निवेशकों को बताया- एमपी में उद्योग के लिए सबकुछ तैयार

PM MITRA Park: नई दिल्ली/भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नई दिल्ली में आयोजित ‘इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज इन पीएम मित्र पार्क’ के इंटरएक्टिव सेशन में निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश कपास उत्पादन में अग्रणी राज्य है और धार में बनने वाला पीएम मित्र पार्क देश का सबसे बड़ा टेक्सटाइल हब होगा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश निवेशकों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए हरसंभव सुविधाएं प्रदान कर रहा है। यह राज्य अब ‘मॉडल प्रदेश’ बन चुका है।
PM MITRA Park: निवेश और रोजगार का सुनहरा अवसर
सीएम यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5F विजन (फार्म टू फाइबर टू फैक्ट्री टू फैशन टू फॉरेन) के तहत मध्य प्रदेश के धार जिले के बदनावर में बनने वाला पीएम मित्र पार्क टेक्सटाइल सेक्टर में क्रांति लाएगा। यह पार्क 2,158 एकड़ में फैला होगा और 2,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा। केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने बताया कि देश के सात पीएम मित्र पार्कों से 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश और 10 लाख रोजगार सृजन का लक्ष्य है। मध्य प्रदेश इस दिशा में अग्रणी है, क्योंकि यह पहला राज्य है जिसने पार्क के लिए जमीन आवंटन के लिए आवेदन शुरू किए हैं।
PM MITRA Park: मध्य प्रदेश में निवेश का सही समय
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में टेक्सटाइल सेक्टर को नई दिशा मिल रही है। भारत प्राचीन काल से कपड़ा, मसाला और स्वर्ण आभूषण के व्यापार में विश्व में अग्रणी रहा है। तकनीकी कमी के कारण कुछ समय के लिए हमारी क्षमता प्रभावित हुई, लेकिन अब आयात शुल्क में छूट और सरकारी योजनाओं के दम पर उद्योग फिर से मजबूत हो रहे हैं। सीएम ने निवेशकों से कहा, “वर्तमान समय चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन यही निवेश का सही समय है।” पीएम मित्र पार्क युवाओं के लिए रोजगार और प्रदेश के आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।
PM MITRA Park: उद्योगों के लिए हर सुविधा उपलब्ध
प्रमुख सचिव (औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन) राघवेंद्र सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश में उद्योगों के लिए सभी सुविधाएं मौजूद हैं। यहां श्रम संबंधी कोई समस्या नहीं है, और औद्योगिक जल, बिजली आपूर्ति और मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क की सुविधा उपलब्ध है। प्रदेश में 2030 तक 50% क्लीन एनर्जी का लक्ष्य है। मध्य प्रदेश भारत सरकार की पीएलआई स्कीम का सबसे अधिक लाभ लेने वाला राज्य है। धार में बनने वाले पीएम मित्र पार्क में 52 लाख रुपये प्रति एकड़ की दर से जमीन, 12 मेगावाट का सोलर पावर स्टेशन, सड़क, पानी और अत्याधुनिक अधोसंरचना उपलब्ध होगी।
PM MITRA Park: मध्य प्रदेश का समृद्ध टेक्सटाइल परिदृश्य
केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय की सचिव नीलम शमी राव ने कहा कि मध्य प्रदेश देश का पहला ग्रीन फील्ड राज्य है। धार का बाघ प्रिंट, जो नदी के पानी से प्राकृतिक तरीके से बनाया जाता है, विश्व प्रसिद्ध है। इसके अलावा, चंदेरी और महेश्वरी साड़ियां भी मध्य प्रदेश की शान हैं। राज्य सरकार धार में एक क्राफ्ट विलेज बनाने की दिशा में काम कर रही है। पार्क में औद्योगिक हाउसिंग, नई पीढ़ी की तकनीक और प्लग-एंड-प्ले सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे उद्योगपतियों को निवेश में आसानी होगी।
PM MITRA Park: उद्योगपतियों के लिए प्रोत्साहन
सीएम यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए उद्योग शुरू करने की प्रक्रिया को 30 दिन में पूरा करने का लक्ष्य है। गारमेंट सेक्टर में प्रति श्रमिक 5,000 रुपये प्रतिमाह की प्रोत्साहन राशि 10 साल तक दी जाएगी। पिछले साल राज्य सरकार ने 5,100 करोड़ रुपये का औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन प्रदान किया। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कपड़ा मंत्रालय उद्योगपतियों के सुझावों पर गंभीरता से विचार कर रहा है, और जल्द ही जीएसटी काउंसिल व मंत्रिमंडल की बैठकों में उद्योगों के लिए राहत की घोषणा हो सकती है।
PM MITRA Park: वैश्विक टेक्सटाइल मार्केट में भारत की हिस्सेदारी
कपड़ा मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव रोहित कंसल ने बताया कि वैश्विक टेक्सटाइल मार्केट 800 बिलियन डॉलर का है, और भारत इसका प्रमुख निर्यातक देश है। मंत्रालय ने 40 देशों में निर्यात के लिए कार्ययोजना तैयार की है। धार का पीएम मित्र पार्क 14 से 16 महीनों में प्लांट और मशीनों के साथ तैयार हो जाएगा। यह पार्क भारत के स्वर्णिम भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण निवेश का अवसर है।
PM MITRA Park: धार में देश का सबसे बड़ा टेक्सटाइल हब
सीएम यादव ने कहा कि धार का पीएम मित्र पार्क न केवल मध्य प्रदेश, बल्कि पूरे देश के लिए गौरव का विषय होगा। यह पार्क ‘फार्म टू फाइबर टू फैशन’ की पूरी वैल्यू चेन को एक स्थान पर लाएगा। बेहतर कानून-व्यवस्था, प्रचुर कच्चा माल और निवेशक-अनुकूल नीतियों के साथ मध्य प्रदेश टेक्सटाइल उद्योग में निवेश के लिए सबसे उपयुक्त स्थान है।