Share Market Today: हरे निशान में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 188 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी,टैरिफ के डर से उबरा शेयर बाजार

- Pradeep Sharma
- 02 Sep, 2025
नई दिल्ली/मुंबई। Share Market Today: घरेलू शेयर बाजार में आज मंगलवार, 2 सितंबर को तेजी के संकेत दिखे। जहां कारोबार के शुरुआत में बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में
नई दिल्ली/मुंबई। Share Market Today: घरेलू शेयर बाजार में आज मंगलवार, 2 सितंबर को तेजी के संकेत दिखे। जहां कारोबार के शुरुआत में बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में ओपनिंग किए। बाजार खुलते-खुलते ही सेंसेक्स 188.11 अंक या 0.23 प्रतिशत की उछाल के साथ 80,552.60 पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 40.45 या 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,665.50 पर कारोबार कर रहा है। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मिडकैप, स्मॉलकैप और लार्जकैप में तेजी देखी जा रही है, ये सभी इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। वहीं, बीएसई पावर में भी हल्की तेजी नजर आ रही है, ये इंडेक्स 30.54 अंक या 0.47% उछलकर 6,538.65 पर ट्रेड कर रहा है। ऑयल एंड गैस भी हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। बता दें कि पीएम मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की चीन में हुई मीटिंग ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है। इस बैठक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि भारत ने जीरो टैरिफ का प्रस्ताव दिया था लेकिन अब देर हो चुकी है। ट्रंप के इस बयान ने एक बार फिर टैरिफ को लेकर अनिश्चितता बढ़ा दी है।