UP News : सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर गौशाला में मनाई गोवर्धन पूजा, गायों को खिलाई गुड़-रोटी

UP News : लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखनाथ मंदिर स्थित गौशाला में गोवर्धन पूजा की। इस अवसर पर उन्होंने गायों की सेवा की और उन्हें गुड़ व रोटी खिलाई। सीएम ने प्रदेशवासियों को इस शुभ अवसर पर शुभकामनाएं भी दी और कहा कि भारत जैसे कृषि प्रधान देश में गोवर्धन पूजा का विशेष सांस्कृतिक और पर्यावरणीय महत्व है।
UP News : सीएम योगी ने बताया कि भारत की समृद्धि का आधार सदैव भारतीय गौवंश रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से प्रदेश में गोवर्धन योजना के तहत गाय के गोबर से बायो-कम्पोस्ट, कंप्रेस्ड बायोगैस और एथेनॉल उत्पादन जैसे अभिनव कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। ये न केवल गौसंवर्धन का माध्यम हैं, बल्कि ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में भी नई दिशा दे रहे हैं।
UP News : उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 16 लाख गोवंश को संरक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए सरकार तीन स्तरों पर योजनाएं चला रही है – निराश्रित गोस्थल योजना, सहभागिता योजना और कुपोषित परिवार सहायता योजना। निराश्रित गोस्थल योजना के तहत प्रत्येक गाय को 1500 रुपये प्रतिमाह सहायता दी जाती है। सहभागिता योजना में गौसंवर्धन में रुचि रखने वाले किसानों को चार गायें उपलब्ध कराई जाती हैं और 6000 रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जाती है।
UP News : सीएम ने यह भी बताया कि कुपोषित माताओं और बच्चों को गाय उपलब्ध कराई जाती है और उन्हें 1500 रुपये की सहायता राशि भी दी जाती है, जिससे वे गाय के दूध से पोषण प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से न केवल गौवंश संरक्षण को बढ़ावा मिला है, बल्कि कुपोषण को कम करने में भी मदद मिली है।
UP News : गोवर्धन योजना के तहत बायोगैस और एथेनॉल उत्पादन से किसानों को गोबर का उचित मूल्य मिल रहा है, जिससे प्रदेश को नेट जीरो कार्बन एमिशन की दिशा में बढ़ने में मदद मिल रही है और पेट्रोल-डीजल पर खर्च होने वाले धन की बचत हो रही है।
UP News : सीएम योगी ने लोगों से अपील की कि वे गोवंश संरक्षण में सक्रिय भागीदारी करें और पारंपरिक तथा पर्यावरणीय दृष्टि से महत्वपूर्ण इस पर्व को बढ़-चढ़कर मनाएं।